सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरटीओ की ओर से उत्तराखंड रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया है। आरटीओ की ओर से इस क्रिकेट लीग की शुरुआत रोड सेफ्टी के उद्देश्य से एक अहम पहल मानी जा रही है। शुभारंभ के मौके पर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से क्रिकेट में धैर्य अनुशासन होता है उसी नियम को हमे वाहन चलते हुए भी फॉलो करना होता है। मौके पर आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने भी बताया कि क्योंकि युवाओं में क्रिकेट पसंदीदा खेल है इसलिए इस खेल के जरिए युवाओं को जोड़ने की एक पहल की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा में तनाव मुक्त रहने की सीख दी और सफलता हासिल करने की राह बताई। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सभी स्कूलों में डिजिटल माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। इसी क्रम में देहरादून के एक निजी विद्यालय में राज्यपाल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करी। कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ने बच्चों को एक अभिभावक के तौर पर गाइड किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने न सिर्फ शिक्षकों को बल्कि अभिभावकों को भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप सम्मिट शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत कल यानी 11 फरवरी से होगी। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को उद्यमिता और नवाचार से जोड़ना है। योजना को लेकर सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डा दीपक कुमार पांडे ने कहा कि इस योजना के तहत 124 देवभूमि उद्यमिता केंद्र शुरू किए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अबतक कॉलेजों के छात्रों द्वारा 7 पेटेंट फाइल किए जा चुके हैं जिसमें से एक पेटेंट को स्वीकृति भी मिल चुकी है। सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत बलूनी क्रिकेट एकेडमी में 11 फरवरी से परिवहन विभाग की ओर से उत्तराखंड रोड सेफ्टी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें देहरादून के विभिन्न कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाना है।I Iदेहरादून में पिछले कुछ महीनों में हुए सड़क हादसे को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। इसमें कई लोगों की मौत होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। सड़क दुर्घटना में शिकार होने वाले बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं। इस पर नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अब परिवहन विभाग की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ने से फिर ठंड की दस्तक शुरू हो गई है। यहाँ आसमान में घने बादल मंडरा रहे हैं जो ठंड को महसूस करा रहे हैं। मौसम का मिजाज बिगड़ने से पर्यटकों की चहल कदमी पर भी सन्नाटा छाया हुआ है कुछ ही नाव चालक नोकायन चलाकर पर्यटकों को नोकविहार करवा रहे हैं। पर्यटकों स्थलों में भी रोज की तरह रोनिक नही दिखाई दे रही है। सूत्रों की माने तो नैनीताल व कैची धाम नीम करौली बाबा महाराज के यहाँ भी भीड़ कम नजर आ रही है। माल रोड व अन्य स्थानों पर भी जाम न होने से प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है।