सिंधिया के जाते ही रद्दी में फेंके जनसुनवाई के आवेदन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 फरवरी शनिवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में जनसुनवाई की और अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पहुंचे लोगों का आरोप है कि मंत्री सिंधिया के जाते ही सभी शिकायती आवेदनों को रद्दी में फेंक दिया गया। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारियों और 2 अन्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 5 के विरूद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सिंधिया के ऑफिस से इस पर स्पष्टीकरण जारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें कहा गया कि हर आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। महिला संगीत में डांस कर रही युवती की मौत विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता (23) नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही है। इसी दौरान लहरा के बलखा के.. गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है। तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर जाती है। आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई। वित्त विभाग ने रोका ई-व्हीकल पॉलिसी का ड्राफ्ट मध्यप्रदेश की ई व्हीकल पॉलिसी को वित्त विभाग ने सहमति नहीं दी है। नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने पॉलिसी का जो ड्रॉफ्ट तैयार किया है उसमें इलेक्ट्रिकल व्हीकल खरीदने वालों को भारी भरकम छूट देने की सिफारिश की है। इसी छूट पर वित्त विभाग को आपत्ति है। 8 फरवरी को मुख्य सचिव अनुराग जैन के सामने पॉलिसी में की गई सिफारिशों का प्रेजेंटेशन हुआ। इस दौरान वित्त विभाग ने पॉलिसी में प्रस्तावित कैपिटल सब्सिडी को लेकर आपत्ति दर्ज की। सूत्रों का कहना है कि ये तमाम छूट देने के बाद सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। वित्त विभाग इसे लेकर तैयार नहीं है। मऊगंज टीआई ने रोजनामचे में लिखा-मुझे और कॉन्स्टेबल को खतरा विपिन त्रिपाठी के सहयोगी अशोक चौरसिया और अन्य लोग शराब तस्करी से जुड़े हैं। इनकी गैंग को मूसा गैंग कहा जाता है। ये लोग कभी भी मुझ पर हमला करवा सकते हैं। भविष्य में मेरे या आरक्षक सुजीत शर्मा के साथ घटना–दुर्घटना होती है तो इन्हें जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाए।ये बात 28 जनवरी को मऊगंज टीआई सनत कुमार द्विवेदी ने रोजनामचे में लिखी है। आरोप है कि मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाने के लिए 40 से 50 लोगों ने चार घंटे तक थाने में टीआई को घेरे रखा। हमले की धमकी भी दी।वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मऊगंज में इन दिनों जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ग्वालियर-शहडोल संभाग में ज्यादा सर्दी; अगले 3 दिन मिलेगी राहत मध्यप्रदेश में पिछली 2 रातों से पारा 5 डिग्री से नीचे है। शहडोल और ग्वालियर संभाग के जिलों में ज्यादा सर्दी है। बीती रात यहां के दो शहर- कल्याणपुर में तापमान 4.6 डिग्री और आंवरी में 4.8 डिग्री रहा। भोपाल जबलपुर में भी सर्दी का असर रहा लेकिन रविवार दिन में गर्मी रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक सर्दी से राहत मिलेगी। दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इससे पहले रविवार को सूरज के तेवर तीखे रहे। यमुना पर न बोलते तो 5-7 सीटें ज्यादा जीतते केजरीवाल हरियाणा के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि अगर केजरीवाल यमुना में जहर वाला बयान न देते तो 5-7 सीटें ज्यादा जीतते। रविवार को भोपाल में खट्टर ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 2025 का चुनाव यमुना को साफ करने के बाद ही लड़ूंगा। यमुना साफ नहीं कर पाए तो हरियाणा पर जहर घोलने के आरोप लगा दिए। यह बयान केजरीवाल को बहुत महंगा पड़ा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2 लाख पौधों 5000 पेंटिंग्स से सजावट भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान आएंगे। सजावट के लिए शहर में दो लाख पौधे लगाए जा रहे हैं और 5 हजार पेंटिंग्स बनाई जा रही है। फोकस राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय के 17 किलोमीटर रूट पर है जहां से वीवीआईपी गुजरेंगे। इसकी की तस्वीर बदलने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। रोड से लगी दीवारों और रोटरी पर पेंटिंग्स में एमपी की संस्कृति दिखाई देगी। रोड और रोटरी पर ही करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे।समिट श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होगी। बंगाली बिहारी मराठी को कार्यकारिणी में शामिल करेगी बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब कभी भी मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। बीजेपी ने जिला और मंडल की कार्यकारिणी गठित करने सभी जिला प्रभारियों जिला अध्यक्षों मंडल अध्यक्षों को गाइडलाइन भेज दी है। शहरी और कस्बाई क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न भाषाई और सामाजिक समूहों के लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। बंगाली मराठी तमिल कन्नड़ बिहारी समुदाय के कार्यकर्ताओं को भी पदाधिकारी बनाया जाएगा। जिला और मंडल की कार्यकारिणी में स्थानीय समीकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।जिले में 30 महिलाओं को भी जगह दी जाएगी। कार्यकारिणी गठित होने के बाद 20 प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा। एमपी में बीजेपी के बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्ष बदलेगी मध्यप्रदेश भाजपा कोविड के कारण रुके संगठन के चुनाव करीब 5 साल बाद करा रही है। बूथ समितियों मंडल व जिला अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। जल्द की प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी होंगे। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपने जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। कांग्रेस तीन साल पुराने जिलाध्यक्ष बदलेगी जहां अध्यक्ष नहीं हैं वहां नए बनाएगी। ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की मंजूरी दिल्ली से ही होगी। पार्टी को मजबूती देने के लिए शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में दौरे करेगा।