Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Feb-2025

MP में मेट्रो में करोड़ों का गोलमाल! शेड में 5 करोड़ के घोटाले में नया खुलासा MP के इंदौर मेट्रो के शेड में सामने आए 5 करोड़ के घोटाले में नया खुलासा हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि भोपाल मेट्रो के शेड में लगी स्टैंडिंग सीम शीट 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा का दबाव सहन कर सकती है जबकि इंदौर में लगी सामान्य रूफ शीट इतनी कमजोर है कि वह 50 किमी की रफ्तार वाली हवा भी नहीं झेल पाएगी। भास्कर के खुलासे के बाद मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने शुक्रवार को इंदौर के डिपो के शेड से संबंधित फाइलें बुलवा ली हैं। सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को प्रयागराज रवाना हुए। इंदौर में रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को प्रयागराज रवाना हुए। सीएम प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे। यादव दिनभर महाकुंभ में रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएमदोपहर करीब 12:15 बजे वीआईपी घाट त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। सीएम रात 10 बजे भोपाल लौटेंगे। रोजगार सहायक से मिली करोड़ों की संपत्ति ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को मुरैना के कैलारस में रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है।छापे में करीब सवा 2 लाख रुपए की नकदी 5 लाख रुपए की एफडी जेसीबी समेत अन्य वाहन सोने-चांदी के आभूषण विदेशी यात्रा के दस्तावेज बीमा पॉलिसी और एक अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई है। खास बात यह है कि 1.27 लाख रुपए कीमत का डिनर सेट और महंगी घड़ियां भी बरामद की गई हैं। ओबीसी को 27% आरक्षण पर अब सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण पर अब सुप्रीम कोर्ट ही फैसला करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण से जुड़ी 22 याचिकाओं पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार की ओर से दायर ट्रांसफर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तारीख तय की है। भोपाल इंदौर ग्वालियर में पारा 5° लुढ़का मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। इससे दिन और रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन भी ठंडे हैं। शुक्रवार को भी सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी रही। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा। रविवार से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। फरवरी में ठंड ने फिर कमबैक किया है। पिछले 3 दिन से सर्दी पड़ रही है। इस वजह से रात का तापमान 10 और दिन में 25 डिग्री से नीचे आ गया है। जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का प्रदर्शन जबलपुर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पार्षदों ने नगर सत्ता के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। अमरीश मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए की गई घोषणाएं महज कागजों तक सीमित हैं। फिल्म 2020 दिल्ली रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई इंदौर के फिल्म निर्माता दिलीप मालवीय की फिल्म 2020 दिल्ली रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इस फिल्म में 2020 के दिल्ली दंगों को दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई है. दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी बहस चल रही है. मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल बनाया मध्यप्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन यादव सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शुक्रवार देर रात जारी के तबादला आदेश ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। उन्हें अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एडीजी पुलिस मैनुअल पीएचक्यू मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग आरटीआई लोक सेवा गारंटी कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी‌ गई है। तबादला आदेश में एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया है।