राज्य
कोरबा पुलिस ने म्यूल अकाउंट्स के जरिए ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में 35 म्यूल अकाउंट्स की पहचान की गई और 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच में लगभग 6 करोड़ रुपये के संदेहास्पद लेनदेन का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।