SI को पीटने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला SI को पीटने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला MP ke इंदौर के बाणगंगा इलाके में एसआई तारेश्वर इक्का की पिटाई करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बदमाशों ने एसआई का वायरलेस सेट और बैज भी छीन लिया था। गुरुवार को जब दो बदमाशों का जुलूस निकाला गया तो सिर-पैर और हाथ में बंधी पट्टियों के साथ लंगड़ाते हुए नजर आए। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार लवकुश चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई तारेश्वर इक्का के साथ थार में सवार 4 युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि पुत्र प्रेम सिंह राठौड़ निवासी शिवकंठ नगर और विकास पुत्र रमेश दबी निवासी शिव कंठ नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी विकास जोबट आलीराजपुर उप जेल में जेल प्रहरी के रूप में पदस्थ है। दोनों आरोपियों को 7 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों अरविंद और विकास की भी तलाश की जा रही है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चूहों ने आतंक मचाया भिंड जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चूहों ने आतंक मचाया हुआ है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें चूहे मरीजों के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। चूहे बेड से लेकर मरीजों के खाने-पीने के सामान को संक्रमित कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चूहे दवाइयों और मेडिकल वेस्ट से भरे डस्टबिन में जाते हैं और फिर बेड पर चढ़ जाते हैं। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि चूहों के कारण मरीज परेशान होते हैं कई बार तो वे काट भी देते हैं। बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुसी ट्रैवलर 6 मृत महू के पास मानपुर में एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर टैंकर में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। ट्रैवलर में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। मप्र के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नोटिफिकेशन जल्द मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को जल्द ही टाइगर रिजर्व के रूप में नोटिफाई किया जाएगा। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। यह देश का 58वां और मप्र के 9वां टाइगर रिजर्व होगा। सीएम ने अपने बयान में यह भी कहा कि चंबल अंचल जल्द ही वन्यजीवों से समृद्ध होते हुए नजर आएगा। यहां देशी-विदेशी पर्यटक टाइगर और चीते दोनों को जंगल में विचरण करते देख सकेंगे। सीएम को लिखा लेटर बोले- मप्र में पुलिस गुंडों से पिट रही पुलिस के साथ लगातार मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। पटवारी ने सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट दिया! इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिया है। इसके पहले मध्य प्रदेश पुलिस पर हुए लगातार हमले भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलते रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं। पुलिसकर्मी स्वयं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। 60 करोड़ की जमीन के लिए पंचायत में चली गोली ग्वालियर के गोकुलपुरा में करीब 17.5 बीघा जमीन है जिसकी वर्तमान कीमत 60 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसी को लेकर बुधवार दोपहर पंचायत बुलाई गई थी। इसी दौरान एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई। इसमें पूर्व सरपंच के बेटे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। विधानसभा की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोर्ट जाएगी कांग्रेस विधानसभा में जनसमस्याओं पर होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट भाजपा सरकार क्यों नहीं दिखाना चाहती? जब दूसरे राज्यों में यह संभव है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो रहा ? इसे लेकर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। ऐसे में विधानसभा की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कांग्रेस जल्द हाईकोर्ट का रुख करेगी। मध्यप्रदेश एक बार फिर सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत में बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश एक बार फिर सर्द हवाओं की चपेट में है। गुरुवार को इंदौर समेत कई शहरों में हवा 34 से 36 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली जो आम दिनों की तुलना में 3-4 गुना अधिक रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। शनिवार को तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बुधवार से ही हवा की दिशा उत्तरी हो गई। उत्तर भारत में बर्फबारी होने से हवा की रफ्तार बढ़ गई।