सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल के संचालक द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों के Logo के साथ मुख्यमंत्री की फोटो लगाते हुए उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग की भ्रामक खबर प्रकाशित करना भारी पड़ गया ssp देहरादून अजय सिंह ने बताया खबर के प्रकाशन से उत्तराखंड राज्य के खेल विभाग की प्रतिष्ठा के साथ-साथ खिलाड़ियों के मन में भी हीन भावना का प्रसार हुआ है। जिसके तहत पुलिस द्वारा रायपुर थाने में पोर्टल संचालक के विरुद्ध थाना सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है किसान नेता राकेश टिकेट आज डोईवाला पहुंचे जहां वह एक शादी समारोह में शरीक हुवे। साथ ही डोईवाला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल से भी मुलाकात कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके अलावा विधयाक उमेश कुमार शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव चेम्पियन के बीच चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सर्व समाज की बैठक में किसी भी जाति पर पंचायत न करने का फेशला लिया गया है। ओर विवाद को खत्म करने की बात की गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे..... आज सुबह करीब 9:30 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष विमान के जरिए पहुंचे जहां सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मसूरी आने का न्योता भी दिया रूडकी के ठसका गाँव के खेतों में रात दिन अवैध खनन किया जा रहा है और खनन की मिट्टी आसपास के भट्टो पर डाली जा रही है वही खनन माफियाओं ने खेती करने वालो के खेतों में गहरे गड्ढे कर डाले है जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है इसी के चलते रूडकी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और उन्होंने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी l नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 फरवरी को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी काफी हद तक पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि कल वह देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। बीते दिन कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए निकाय चुनावों के दौरान मतगणना में गड़बड़ी देखी गई इसके साथ ही उन्होंने कुछ वार्डों में री काउंटिंग या दोबारा चुनाव कराने की भी बात कही। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई है बावजूद इसके कांग्रेस उसमें किसी ने किसी प्रकार की कमी निकालने में लगी हुई।