SDM ने गार्ड पर हाथ उठाया मोबाइल फेंका मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम ने होटल के गार्ड से बदसलूकी करते हुए मारने के लिए हाथ उठाया। इसके साथ ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया और लात मारी। मामला दो फरवरी का है जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया। पिता के साथ खड़े बच्चे को बस ने कुचला मौत विदिशा जिले के सिरोंज में 8 साल के बच्चे को बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे आरोन मार्ग पर रोहिलपुरा चौराहे के पास की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कूनो में 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया। इनमें दो वयस्क मादा चीते आशा और धीरा के साथ ही आशा के तीन शावक शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों शावक कूनो में ही जन्मे हैं। सतना में पानी पिलाकर महिला से 90 हजार की ठगी सतना जिले के नागौद कस्बे में बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बरकछी गांव की प्रविता सिंह के साथ दो बदमाशों ने लगभग 90 हजार रुपए की ठगी की। घटना अमिलिया टावर के सामने की है जहां प्रविता सिंह खरीदारी के लिए पहुंची थी विदिशा में आज 41 फीट के रावण का दहन विदिशा में आयोजित रामलीला में आज गुरुवार को रावण वध की लीला का मंचन होगा। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीराम की लाल वेशभूषा धारी सेना और रावण की काली वेशभूषा धारी सेना के बीच युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का कोलारस दौरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बुधवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया विधानसभा परिसर में मनाया गया आचार्य विद्यासागर का स्मृति दिवस: भोपाल में विधानसभा परिसर में पहली बार किसी जैन संत का स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। आचार्य विद्यासागर महाराज के स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहे। सीएम ने मंच पर बैठे आचार्य प्रमाण सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन (पैर धोए) किया। भोपाल में पिता के सामने बेटे को बस ने कुचला भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर सिटी बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दौड़कर सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद आरोपी चालक और परिचालक मौके से भाग गया