राज्य
जबलपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी शंकर मंछानी पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शंकर मंछानी और शोभा यादव ने मिलकर जाली दस्तावेजों से जमीन विक्रय कर बड़ी धोखाधड़ी की। पीड़ित राजकुमार बुधरानी की शिकायत पर 28 जनवरी 2025 को मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन फिलहाल शंकर मंछानी फरार बताया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।