ध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कटनी से आए संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने मेडिकल अस्पताल में 128 देहदान संकल्प फॉर्म भरे। इन फॉर्म्स को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग प्रमुख डॉ. अग्रवाल और डीन डॉ. नवनीत सक्सेना को सौंपा गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।डॉ. अग्रवाल ने संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा किए गए देहदान और रक्तदान के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ये अनुयायी नरसिंहपुर कटनी जबलपुर जैसे जिलों में समाज सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। ग्राम भूनगी बेलखेड़ा थाना (जबलपुर) – लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त राजपाल लोधी के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर बेलखेड़ा पुलिस टीम ने दबिश दी जिसमें भगवती मानव कल्याण समिति के सदस्य भी शामिल थे।छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति शराब बेचता हुआ मिला लेकिन पुलिस को आता देख वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 14 पेटी अवैध शराब बरामद की जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹70000 बताई जा रही है।