Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jan-2025

शिवराज के बेटे की शादी को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा बयान बेटे की शादी के दिन किसानों के मुद्दों में खाद कौन डालेगा दिल्ली के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया है। इसी दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी है। किसानों को मिले आमंत्रण और शिवराज के बेटे की शादी एक ही दिन होने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि फिर झूठ की खेती। 1 साल से शंभू खनौरी बॉर्डर पर दिन-रात संघर्ष कर रहे किसानों को बीजेपी ने 14 फरवरी को शाम 05.00 बजे बातचीत का न्योता दिया है। 14 फरवरी को ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने पुत्र की शादी का रिसेप्शन भी रखा है। जब कृषि मंत्री ही गायब होंगे तो किसानों से जुड़े मुद्दों में खाद कौन डालेगा? शिवराज सिंह चौहान की रुचि रुझान का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीते 20 मंगलवार से वे अपने गृह प्रदेश के किसानों से मिलने से ही कतरा रहे हैं। भोपाल में 24-25 फरवरी को GISअंबानी-अडाणी आएंगे भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) होगी। इसमें देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान आएंगे। अंबानी अडाणी महिंद्रा टाटा समेत देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। वे जिन सड़कों से गुजरेंगे उन्हें 45 करोड़ रुपए में संवारा जा रहा है। जीआईएस में विदेशी भी आएंगे। 25 देशों के करीब एक हजार प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि एमपी में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर में यूके-जर्मनी की 6 दिन की यात्रा कर चुके हैं। वहीं अभी जापान की यात्रा पर हैं। एसपी से मंत्री बोले-अवैध शराब रहेगी या आपके अधिकारी जबलपुर में शराब रहेगी या फिर ये लोग आप ही एसपी साहब तय कर लें। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जैसे ही एसपी संपत उपाध्याय से ये बात कही उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी को बुलाया और उनके कान में कुछ कहने लगे। इस पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा- मेरा कहना कुछ दूसरा है। सबको सब पता है। पुलिस भी सब जानती है। अवैध शराब बंद होनी चाहिए। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं। मैं अब पश्चिम विधानसभा के थाना प्रभारी और एसपी साहब आपके साथ मीटिंग लेना चाहूंगा। क्योंकि अगर ये अवैध शराबबंदी ना कर पाए तो इनको नहीं रखना है। नर्मदा घाट पर अगर ये स्थिति है तो जिलें में क्या हाल होंगे। ब्रिजस्टोन मप्र में कर सकती है निवेश का विस्तार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के दौरान कई उद्योगपतियों और संगठनों से मप्र में निवेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) ब्रिजस्टोन जापान बाह्य व्यापार संगठन (जेट्रो) और भूमि अधोसंरचना परिवहन व पर्यटन मंत्रालय (एमएलआईटी) के वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। बातचीत में ऊर्जा अधोसंरचना ऑटोमोबाइल जल प्रबंधन और पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं पर विशेष जोर दिया गया। जबलपुर के मजदूर ने 5 लोगों को दिया नया जीवन जबलपुर के गोविंद यादव ने 5 लोगों को जीवनदान दे दिया। वह गोवा के मापुसा में एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर चोट के कारण उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। 25 साल के गोविंद की पत्नी ने डॉक्टर और ऑर्गन डोनेशन टीम की सलाह पर पति के अंगदान की सहमति दी।गोविंद गोवा के बिचोलिम में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। अंगदान से 5 लोगों को नई जिंदगी मिली। मंगलवार को उनके हार्ट को मुंबई फेफड़ों को गुजरात और लिवर को दिल्ली ले जाने के लिए मेडिकल टीमें पहुंचीं। गोवा सरकार ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनके अंग प्रत्यारोपण के लिए रवाना किए। कार में मिला 52Kg सोना दुबई स्विटजरलैंड-ऑस्ट्रेलिया का भोपाल के मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश के मामले की जांच डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) करेगा। अब तक की जांच में पता चला है कि सोने की मेकिंग दुबई स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की है। आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा उसके दोस्त चेतन सिंह गौर और पार्टनर शरद जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग और डीआरआई एक साथ पूछताछ कर सकते हैं। डीआरआई इस बात का पता लगाएगा कि सोना विदेश से यहां कैसे और कब पहुंचा? सिंगरौली में पांच करोड़ का बर्तन खरीदी घोटाला सिंगरौली जिले की 1500 आंगनवाड़ियों के लिए चम्मच जग और करछी खरीदी में घोटाले की जांच के लिए महिला और बाल विकास विभाग ने रीवा संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में रीवा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास मुख्यालय के संयुक्त संचालक अमिताभ अवस्थी वित्त सलाहकार महिला बाल विकास विभाग की टीम तय की गई है। कमेटी के अधिकारी जल्दी ही सिंगरौली में हुई खरीदी की भौतिक जांच करने के लिए भी जा सकते हैं।बताया जाता है कि सिंगरौली में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए 5 करोड़ के बर्तन खरीदे गए थे। जिसमें एक चम्मच की कीमत 810 रुपए बताई गई है। इस हिसाब से 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपए में खरीदे गए हैं। इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपए है। ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपए में खरीदी गईं। पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपए लगाई गई है। इस हिसाब से कुल 3100 जग 38 लाख रुपए के खरीदे गए। वहीं 46500 थालियां भी 810 रुपए की कीमत बताकर खरीदी गई हैं जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही है। इस तरह कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है। प्रदेश में 2 फरवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा प्रदेश में 2 फरवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी है। इससे पहले कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 2 फरवरी को उज्जैन नीमच मंदसौर रतलाम आगर-मालवा शाजापुर देवास गुना अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। इससे दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।