कुंभ हादसे के बाद यूपी बॉर्डर पर रोके श्रद्धालु सीएम ने संयम बनाए रखने की अपील कुंभ हादसे के बाद यूपी बॉर्डर पर रोके श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा जिले के चाकघाट के पास रुके हुए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रीवा के चाकघाट में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन रुके हुए हैं। प्रशासन ने वहां खाने-पीने ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है। सीहोर में जय श्री गायत्री फूड्स पर ईडी की रेड प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सीहोर-रातीबड़ भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की। सुबह करीब 10:15 बजे ईडी की टीम ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने फैक्ट्री में जांच-पड़ताल कर रही है। फैक्ट्री के मुरैना और भोपाल स्थित कार्यालयों पर भी एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उद्योगपतियों से की चर्चा चार दिन के दौरे पर जापान पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उद्योगपतियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मप्र जापान की तरह शांति-स्थिरता के केंद्र है। पूरे भारत का केंद्र होने के कारण यह आदर्श निवेश स्थान है। मप्र और जापान में व्यवसायिक संबंध हैं। बीते साल प्रदेश से जापान को 92 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था। मुख्यमंत्री सोमवार को टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले। तोशियूकी नाकाहारा और मासाहिरो नोगी के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को निवेश का आदर्श गंतव्य बताया। मौनी अमावस्या पर नर्मदा-क्षिप्रा में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी माघ मास की मौनी अमावस्या पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा और मां शिप्रा में स्नान करने पहुंच रहे हैं। सुबह 4 बजे से ही ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। आज महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान होने से भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। लोग घाट पर कथा पूजन-पाठ भी करवा रहे हैं। उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ भक्त सोमती कुंड में भी स्नान कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वादा- सौरभ को तो सरकारी दामाद बनाकर रखेंगे परिवहन विभाग की काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरक्षक सौरभशर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को पकड़ ही लिया। सोमवार को सरेंडर का आवेदन देने के बाद मंगलवार सुबह सरेंडर के लिए कोर्ट पहुंच रहे सौरभ को 11:15 बजे लोकायुक्त पुलिस ने रास्ते से ही उसे पकड़ लिया। उसके 5 घंटे के भीतर सौरभ के उन दो सहयोगियों चेतन सिंह गौर और शरद जयसवाल को भी पकड़ लिया गया। सरकार वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएगी प्रदेश सरकार वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएगी। इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों से पांच दिन में डिटेल मांगी गई है। इसमें वह प्रॉपर्टी भी शामिल है जिस पर अतिक्रमण है। साथ ही निष्क्रांत संपत्ति (विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों की संपत्ति) के दायरे में आने वाली प्रॉपर्टी का ब्योरा भी शामिल है। कलेक्टरों को राजस्व विभाग की मदद से जानकारी पोर्टल पर अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट सरकार दिल्ली में संयुक्त संसदीय समिति को भेजेगी। इधर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा है कि वक्फ बोर्ड से संबंधित जानकारी दिल्ली भेज दी गई है। राज्य शासन से कब्जे और अतिक्रमण संबंधित जानकारी अभी भेजी जाना बाकी है। स्टंट करते इंदौर के युवाओं का वीडियो सामने आया रतलाम की सड़कों पर कार से स्टंट करते इंदौर के युवाओं का वीडियो सामने आया है। वे कार की विंडो और छत पर बैठकर बेखौफ स्टंट करते नजर आए। गाड़ियों पर शादी के स्टिकर भी लगे थे। युवाओं ने बीच सड़क पर कारें खड़ी कर दी। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इधर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई। गाड़ियों का तलाशते हुए पुलिस शादी समारोह स्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने सभी गाड़ियां जब्त कर ली। टीकमगढ़ की दो लड़कियां प्रदेश की क्रिकेट टीम में शामिल खेल के क्षेत्र में टीकमगढ़ जिला फुटबॉल के खिलाड़ियों से पहचाना जाता है लेकिन अब लड़कियों ने भी क्रिकेट में टीकमगढ़ का नाम प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है। टीकमगढ़ की दो लड़कियों का चयन मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है। अंडर 19 टीम के कैंप का आयोजन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक दतिया में हुआ। जहां पर इन 6 खिलाड़ियों में से इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल ने अच्छा प्रदर्शन किया।