Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jan-2025

कुंभ में गए छिंदवाड़ा के श्रद्धालुओं का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त एक कि मौत 2 गम्भीर कुंभ मेले में रोजाना ही जिले से हजारों लोग कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे है। ताकि कुंभ में स्नान कर पूर्ण लाभ अर्जित करें। लेक़िन कुछ दोस्तों के साथ कुंभ में जाना युवकों को महंगा पड़ गया। दरअसल परासिया क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार पाथरे शिवा विश्वकर्मा अजय चौरसिया अपने चौपहिया वाहन से कुंभ प्रयागराज जा रहे थे इसी दौरान वाराणसी बायपास में तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन की आमने सामने से टक्कर हो गई । इस सड़क हादसे में सुनील कुमार पाथरे की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य दो गम्भीर रूप स्व घायल है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। किसान पर सियार ने किया हमला तो इधर वन विभाग ने पेंगोलिन को जंगल मे छोड़ा पूर्व वनमण्डल के अंतर्गत वाले ग्राम महेंद्रवाडा गुरुया में सोमवार को खेत मे काम कर रहे दो लोगों पर सियार ने हमला कर दिया। जिसमें एक को हल्की चोंटे है। तो दूसरे युवक का उपचार जिला अस्तपताल में जारी है। जानकारी के अनुसार खेत मे काम कर रहे किसान जीतन लाल प्रजापति अपने साथियों के साथ खेत मे काम कर रहे थे। तभी अचानक सियार ने युवकों पर हमला कर दिया। इधर दक्षिण वनमंडल ने पांढुर्ना रेंज के ग्राम मारुड़ में एक किसान के खेत के कोठे में पेंगोलिन देखा गया तत्काल वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ घण्टों के रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है। गांजा बेचने के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार 9 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त कुंडीपूरा पुलिस ने रेकवे स्टेशन के पास में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। एसपी अजय पांडे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 9 किलो 336 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 90 हजार रुपये आंकी गई है प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर शंकर मंदिर सोनाखार रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों प्रदुम मंशाराम और मोहित को पकड़ा। तीनों आरोपी सिवनी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्व महा-अभियान 3.0 में छिंदवाड़ा को प्रदेश में 6वीं रैंक जिले ने 15 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चले राजस्व महा-अभियान 3.0 में प्रदेश में छठी रैंक प्राप्त की। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के राजस्व अधिकारियों और पटवारियों ने 9634 राजस्व प्रकरणों का समाधान किया। इसमें नामांतरण बंटवारा सीमांकन और अभिलेख सुधार शामिल थे अभियान के दौरान 86471 नक्शों का बटांकन 145458 खसरों को आधार से लिंक 3416 किसानों की ई-केवाईसी और 341 ग्रामों में स्वामित्व योजना का प्रकाशन हुआ। इस अभियान से नागरिकों और कृषकों को बड़ा लाभ पहुंचा। जिले की इस उपलब्धि को प्रदेश में सराहा गया। वेबजह हुड़दंग मचा रहे युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक निकाला जुलूस कोतवाली थाना क्षेत्र इमलीखेड़ा बायपास में सोमवार को बेबजह ही सड़क पर हुरदंग मचा रहे तीनो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया।है। एसआई नारायण बघेल ने बताया कि आरोपी हरिओम वर्मा रोहित शर्मा और राहुल शर्मा बेबजह ही हुरदंग मचा रहे थे सूचना के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली से होते हुए पैदल मार्च निकालकर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। । चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे नकूलकमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकूलनाथ सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दे कि दौरे कार्यक्रम के अनुसार पांढुर्ना - छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और आगामी समय मे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा करेंगे। वही इस दौरे में नकूलनाथ की धर्मपत्नी प्रिया नाथ भी साथ मे वह कांग्रेस नेत्रीयो के आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी प्रिया नकुलनाथ ने हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में हुई सम्मिलित शहर के इएलसी स्थित कांग्रेस राजीव भवन में सोमवार को पूर्व सांसद नकूलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ द्वारा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना की। प्रिया नाथ ने सभी महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक रूप से ओली भरी कार्यक्रम ने महिलाओं के बीच उत्साह और आपसी सौहार्द का वातावरण बनाया। संकल्प सोसाइटी ने आयोजित किया देशभक्ति कार्यक्रम संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद स्मारक पर सुरमई शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध भजन सम्राट रुद्रकांत ठाकुर देवी भजन गायिका रूपाली जंघेला शैफाली शाह और मोहित ठाकरे ने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया डॉ. पवन नेमा की टीम ने भगतसिंह पर नाटक का मंचन किया। संकल्प सोसायटी अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सहयोगियों को वस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें देशभक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा। आंचलिक साहित्यकार परिषद की मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित आंचलिक साहित्यकार परिषद की मासिक काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम सोमवार को एकता पार्क ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ नंद कुमार दीक्षित की कविता अनुराग के सागर छलकते हों जहां से हुआ। परिषद अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने कुंभ की महत्ता बताते हुए कहा कुंभ समूची मानवता के हृदय की अभिलाषा है प्रो. अमर सिंह ने कविता को जीवन की पीड़ाओं का विस्मय बोधक चिन्ह बताया। हैदर अली खान ने मुफलिसी का चित्रण करते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की काव्य गोष्ठी में विभिन्न कवियों ने राष्ट्रीय सामाजिक व सांस्कृतिक विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। मंच संचालन नंद कुमार दीक्षित ने किया। शासकीय विद्यालय में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 24 से 28 जनवरी के दौरान मूल कर्त्तव्य जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को खजरी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार कर्त्तव्य बाल अधिकार बाल श्रम एवं नशामुक्ति के विषय में जानकारी दी। साथ ही सुश्री अक्षिता शुक्ला व्यवहार न्यायाधीश ने पॉक्सो अधिनियम आबकारी अधिनियम एवं कैरियर गाइडेंस पर विधार्थियों से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रभावी तरीके भी बताए।