खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंचकर गोलीबारी करने वाले प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वारदात के बाद कल रात में ही गिरफ्तारी के बाद प्रणव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने प्रणव चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रोशनाबाद पहुंचकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड को अपने रजत जयंती वर्ष यानी 25वें साल में राष्ट्रीय खेलों की पहली बार मेजबानी मिली है राज्य को 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है. इस बार राष्ट्रीय खेलों में 36 प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. जिसमें योग आसन भी शामिल हैं. वहीं राष्ट्रीय खेल की ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी और क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है. वही आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा ने पत्रकार वार्ता करी इस दौरान बीजेपी के पूर्व खानपुर विधायक व वर्तमान विधायक उमेश कुमार के द्वारा सरेआम तमंचा लहराते और पुलिस द्वारा एक्शन में देरी करने को गंभीर चिंताजनक बताया। साथ ही उन्होंने सरकार के संरक्षण में होने का आरोप भी लगाया और कहा कि इसको लेकर कल सरकार का पुतला दहन भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश में आज लागू होने वाले यूसीसी पर भी सवाल उठाए। उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यूसीसी पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण किया। इसके बाद से प्रदेश में यूसीसी लागू हो गया है जहां एक ओर सरकार इसे जनहित में बता रही है वही मुस्लिम संगठनो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर मुस्लिम संगठन देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध करने पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान उन्होंने यूसीसी को असवैधानिक व जबरन थोपने का सरकार पर आरोप लगाया। खानपुर के श्री राम इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक जनसभा को संबोधित किया पत्रकारों से बातचीत में.हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने निकाय चुनाव को लेकर...... उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास तो सरकार पर आरोप लगाने के सिवाय कुछ नहीं है...लेकिन लाठीचार्ज या किसी प्रकार की भी हिंसा उचित नहीं है.... एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यूसीसी के वादे कौ पूरा किया जाना सराहनीय कदम है