भोपाल के कान्हा फन सिटी में अभिनय मंच ग्रुप द्वारा ‛रूबरू सीजन 3 मिस्टर एंड मिस यूनीक मध्यप्रदेश’ और अभिनय मंच इन्फ्लेंसर्स अवॉर्ड शो का भव्य आयोजन किया । आयोजक अभिनय मंच शिखा भारद्वाज अली खान और मयंक महियावंशी अभिनय मंच ने बताया कि रूबरू मिस्टर एंड मिस यूनिक मध्य प्रदेश के सफलतम 2 सीजन के बाद यह सीजन 3 बेहद खास है जिसमें सैकड़ों मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है।इस शो के जरिये हम मॉडल्स को एक प्लेटफार्म दे रहे हैं जहां वह अपने टैलेंट को शोकेस कर सके।इस शो में रैंप वॉक कर वह अपनी पर्सनेलिटी और टेलेंट को दर्शा रहे हैं। इस शो में पूजा निगम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। साथ ही हरिओम जटियाअसिस्टेंट कमिश्नर जबीर खानज्वाइंट कमिश्नर पंचायत एंड रूरल डिपार्टमेंट अनिल कोचर सैयद जुल्फिकारडॉ एन गणेश डिजाइनर मुमताज खान और मोटिवेशन स्पीकर आमिर महबूब उपस्थित रहे। अभिनय मंच इन्फ्लेंसर्स अवॉर्ड शो भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसमें 30 इन्फ्लेंसर्स को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अभिनय मंच के टीम के राहुल महैयावंशी प्राजंल मालाकार आदित्य साहू और सभी सदस्य उपस्थित रहे ।