Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jan-2025

MP में 7 घंटे बंधक रही पुलिस फोर्स ने पहुंचकर छुड़ाया पुलिस टीम को करीब 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा MP नीमच में बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस टीम को करीब 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने रात करीब 11 बजे जब अपने साथी पुलिसकर्मियों और दोनों पुलिस वाहनों को निकालना चाहा तो लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। दरअसल जिले की सिंगोली थाना पुलिस ने सोमवार की रात झांतला गांव के पास से चौकड़ी गांव के नीलेश (उम्र 24 वर्ष) पिता श्यामलाल को 54.3 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस की टीम आरोपी को लेकर चौकड़ी गांव पहुंची थी। यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और महिला कांग्रेस को दिया टारगेट कांग्रेस द्वारा आयोजित महू रैली के पहले पूरे मप्र के सभी ब्लॉक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और लोगों से समर्थन मांगा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रैली को लेकर जबलपुर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस रैली के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथ और ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इस पूरे साल चलेगा और हम लगातार भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन को जनता के सामने लेकर आएंगे। पाठक की कंपनियों से जुड़ी जमीनों के सौदे जांच के घेरे विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की कंपनियों से जुड़ी जमीनों के सौदे जांच के घेरे में हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इन कंपनियों द्वारा सहारा ग्रुप की जमीन खरीदने की पड़ताल शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक पाठक पर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। मध्यप्रदेश सरकार और सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामला सागर के बरोदिया नौनागिर गांव में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या-मौत से जुड़ा है। याचिकाकर्ता ने मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके करीबियों के शामिल होने की बात कहते हुए सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कराने और निष्पक्ष जांच के लिए केस सीबीआई को सौंपने की मांग की है। इसे सुनवाई योग्य मानते हुए जस्टिस जेके माहेश्वरी और अरविंद कुमार की बेंच ने बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य सरकार और सीबीआई से उनका जवाब मांगा है। मार्च के तीसरे हफ्ते में अगली सुनवाई रखी गई है। एक दुकान में घुसकर कारोबारी पर जानलेवा भोपाल के टीटी नगर इलाके में बुधवार शाम आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार डंडे और रॉड से लैस बदमाशों को देखकर दुकानदार ने पास की एक अन्य दुकान में जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने वहां भी उसे पीट दिया। फरियादी आशीष अहिरवार जवाहर चौक में फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं ने पहले इलाके के बदमाश बाली के एक गुर्गे के साथ मारपीट की थी। इसी बात का बदला लेने के लिए बाली उसका साथी चीनू और उनके करीब आधा दर्जन गुर्गे आशीष की दुकान पर पहुंचे। उत्तरी हवा चलने से 2 से 3 डिग्री लुढ़केगा पारा मध्यप्रदेश में 25 जनवरी से फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा। उत्तरी हवा से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अभी दो सिस्टम की एक्टिविटी होने से हवा का रुख अभी दक्षिण-पूर्वी है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की भी एक्टिविटी है। इस वजह से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। अगले 2 दिन में हवा का रुख उत्तरी हो जाएगा। इससे प्रदेश एक बार फिर ठंडी हवा की चपेट में आएगा और दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। 12 कैदियों को 26 जनवरी को रिहा किया जाएगा ग्वालियर सेंट्रल जेल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुशी की लहर दौड़ने वाली है। जेल मुख्यालय के आदेश पर अच्छे आचरण के चलते 12 कैदियों को 26 जनवरी को रिहा किया जाएगा। जेल प्रशासन ने इन कैदियों के परिजनों को सूचना दे दी है और रिहाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणतंत्र दिवस के दिन जेल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चार गाड़ियों को रौंदा; एटीएम और कॉस्मेटिक्स शॉप में घुसा दी इंदौर के सदर बाजार इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से भाग गए जबकि तीन को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।यह हादसा सदर बाजार इलाके की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुआ