ऑटो में सवारियों के साथ यात्रा कर रहा था कोबरा नजर पड़ते ही ऑटो से कूदे युवक सोमवार दोपहर को छिंदवाड़ा से परासिया की और सवारी ऑटो में यात्रा कर रहे दो यात्री परासिया रोड पर अचानक चलती ऑटो से कूद गए। जिसके चलते वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। जब ऑटो चालक ने ऑटो को रोककर कूदने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ऑटो के अंदर कोबरा साँप बैठा हुआ था। इसी डर के कारण हम लोग ऑटो से कूद गए। जैसे ही इसकी जानकारी अन्य यात्री को लगी वह ऑटो छोड़कर भाग गए। फिलहाल दोनो यात्रियों को जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मोड़ पर टर्न लेने के दौरान सवारी बस पलटी 05 घायल छिंदवाड़ा से पिपरिया की और जा रही सवारी बस सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 05 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमे बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी शामिल है सभी घायलों को पिपरिया के स्थानीय अस्पताल में जारी है। माहुलझिर थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर के वक्त रेनीखेड़ा में बिरहा दादा मन्दिर के पास बने मोड़ पर टर्न लेने के दौरान अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में कुल 20 लोग सवार थे। जिन्हें हल्की फुल्की चोंटे आई है। जबकि हादसे में घायल हुए पांच लोगों का इलाज जारी है महापौर आयक्त ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी महापौर विक्रम अहके और निगम आयुक्त ने सोमवार को चंदनगांव में स्थित गौशाला निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि अब शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को दूर करने के लिए नसबंदी केंद्र बनाने की योजना बनाई और अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गायों की देखभाल की स्थिति का जायजा लिया। महापौर ने आश्वासन दिया कि शहर के चौक-चौराहों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को जल्द ही उठाकर नसबंदी कराई जाएगी। टीएल बैठक में निक्षय मित्र बनने एवं बनाने के दीए निर्देश.. जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी सहित एसडीएम सीईओ जनपद पंचायत सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से 14 से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले आनंदम उत्सव के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से निक्षय मित्र बनने और एक्टिव टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सरपंच सचिव एवं जी.आर. एस को भी निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए हैं। 7 वर्षीय बच्ची की जान बचाने वाले डॉक्टर की मिसाल दमुआ क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम खेल-खेल में छर्रे वाली बंदूक के चलने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। तत्काल माता-पिता गम्भीर रूप से घायल मासूम को जिला मुख्यालय लाया लेकिन अन्य निजी अस्पतालों ने इलाज में असमर्थता जताई जिसके बाद परिजन उसे परासिया रोड स्थित क्लेरिस हॉस्पिटल ले गए। जहां मासूम को भर्ती कर तत्काल डॉ. मनन गोगिया ने जटिल ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से छर्रे निकालकर उसकी जान बचाई। घंटों चले ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ है। परिजनों ने डॉ. मनन गोगिया का आभार व्यक्त किया है। जीएसटी आयुक्त की अध्यक्षता में टैक्स संगोष्ठी आयोजित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा सोमवार को कर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिलहारे ने किया। संगोष्ठी में जीएसटी के हालिया संशोधनों करदाताओं की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सीए एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन वर्मा टैक्स बार अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित शहर के मुख्य व्यापारी सीए और जीएसटी अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने जीएसटी प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। व्यापारियों और कर सलाहकारों ने सुझाव साझा किए। शोभायात्रा के साथ पंचकल्याणक महोत्सव का समापन गोलगंज में निर्मित गुलाबी पत्थर की नक्काशी युक्त जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन 15 से 20 जनवरी तक स्थानीय जेल बगीचा में संत आचार्य विद्यासागर के शिष्य निर्यापक मुनि प्रसाद सागर संघस्थ संत पदम सागर और शीतल सागर के सान्निध्य में संपन्न हुआ। शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न स्थलों पर धार्मिक संस्थाओं और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। महोत्सव ने धार्मिक वातावरण को और अधिक पावन बनाया तथा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक प्रेरणा प्रदान की। वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई रहवासी परेशान लगाई गुहार नगर निगम के जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण शहर के वार्ड क्र 30 के नलों में पिछले एक माह से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। रहवासियों की शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया जिससे लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हैं। सोमवार को भी नलों में गंदा पानी आने से वार्डवासियों को भटकना पड़ा। सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढ़े पार्षद शोबी कुरैशी और नदीम अहमद ने वार्ड में पहुंचकर समस्या को सुना और जल्द निजात दिलाने की बात कही। नेताप्रतिपक्ष दाढ़े ने बताया कि शिकायतों के बावजूद नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जिसके कारण रहवासी दूषित पानी पीने को मजबूर है । सांसद खेल महाकुंभ 2025: सतपुड़ा टाइगर्स बनी विजेता सोमवार को सांसद खेल महाकुंभ के तत्वावधान में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित हुए। फाइनल मुकाबला सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा और सिम्स 11 छिंदवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें सतपुड़ा टाइगर्स ने जीत हासिल की। सिम्स 11 उपविजेता रही। इस आयोजन को सांसद विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है 26 जनवरी को स्टेडियम ग्राउंड में विजेताओं को सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सृष्टि माता मंदिर में नर्मदा पुराण कथा में सुनाया शिव भक्ति का महत्व शहर के परासिया रोड में स्थित सृष्टि माता मंदिर में चल रहे नर्मदा पुराण के आयोजन में सोमवार को पंडित शिव शंकर मिश्रा ने मार्कंडेय ऋषि की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे शिव भक्ति के माध्यम से ऋषि मार्कंडेय अमरत्व को प्राप्त हुए। कथा में शिव भक्ति का महत्व समझाते हुए कहा गया कि सभी प्राणियों को शिव की शरण में जाना चाहिए जिससे संसार का कल्याण हो सके। कथा का रसपान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और शिव भक्ति की इस प्रेरक कथा का आनंद लिया। श्रद्धालुओं के उत्साह ने आयोजन को भक्तिमय बना दिया।