इंदौर पहुंचे कैलाश खेर पेश किया चलो कुंभ चले पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने इंदौर में महाकुंभ पर आधारित अपना नया गाना चलो कुंभ चले पेश किया। उन्होंने महाकुंभ की विशेषता बताते हुए कहा कि यह यात्रा तन मन और आत्मा को शुद्ध करने का अवसर है। 144 साल बाद यह विशेष घड़ी आई है। कैलाश खेर इंदौर से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए। मऊगंज में साइबर फ्रॉड का शिकार हुई लेडी टीचर रेशमा पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने उनकी सहेली आंचल तिवारी को गिरफ्तार किया। आंचल ने 5500 रुपये का फर्जी स्क्रीनशॉट देकर सोने का लॉकेट अपने पास रख लिया। ठगों की धमकी से घबराकर रेशमा ने जहर खा लिया था। पुलिस ने आंचल से लॉकेट बरामद कर उसे जेल भेज दिया। इंदौर नगर निगम ने गुरुवार को झोन क्रमांक 15 के एमओजी लाइन स्थित सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने 35 से अधिक कच्चे-पक्के गैरेज हटाए। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर जेसीबी की मदद से यह कार्रवाई की गई। एयरपोर्ट रोड पर एक अवैध होर्डिंग भी हटाया गया। गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ सकते हैं। एमपी बीजेपी 25 जनवरी को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में है।इधर कांग्रेस 27 जनवरी को महू में जय भीम जय बापू जय संविधान रैली निकालने जा रही है। यह रैली भीमराव अंबेडकर पर शाह के बयान के विरोध में होगी। बीजेपी और कांग्रेस के बीच संविधान और अंबेडकर के मुद्दे पर मध्यप्रदेश में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है। सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान को देशविरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार देशविरोधी मानसिकता दिखाती है। उन्होंने राहुल गांधी से बयान पर माफी मांगने की अपील की और कहा कि जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।