Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Jan-2025

मुनिकीरेती नगर पालिका से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 बीघा नया पुल के निकट पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर ट्रिपल इंजन की सरकार को जरूर बताया। उन्होंने कहा कि बीना जोशी की जीत क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करेगी। क्षेत्र के विकास को लेकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जब भी बीना जोशी उनके पास आएंगी। समस्याओं का क्षेत्र के विकास को लेकर जो भी कार्य होगा उसे प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। उत्तराखंड में चार धाम यात्राओं के लिए प्राधिकरण बनाने की तैयारी की जा रही है जिसकी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घोषणा कर चुके हैं तो वही पर्यटन विभाग प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है। इस विषय पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि प्राधिकरण में यात्रा के दौरान संचालन में किस तरह की की सुविधा होनी चाहिए इस पर मंथन चल रहा है साथ ही धामों की जो केयरिंग कैपेसिटी है उसी के अनुरूप यात्रियों को वहां भेजा जाए ताकि यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। वहीं सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि इसके लिए शासन स्तर पर बैठके की जा रही है वहीं जल्द वह स्वयं भी प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करेंगे। साल 2025 का पहला महीना चल रहा है। ऐसे में विभिन्न विभाग अपने बीते वर्ष का आंकलन कर रहे हैं इसी क्रम में संभागीय आरटीओ देहरादून ने भी बीते वर्ष को काफी चुनौती पूर्ण बताया वहीं उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य फोकस प्रवर्तक व जागरूकता पर रहा जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया साथ ही जागरूकता भी फैलाई गई जिससे कि अधिक से अधिक लोग नियमों और कानूनों को जान सकें। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष आरटीओ ने सिर्फ देहरादून जिले में ही 52 हजार सात सौ चालान किए हैं जबकि उससे एक वर्ष पूर्व 42 हजार ही चालान किए गए थे। प्रदेश में मौसम में एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 16 जनवरी को मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया गया था। आगे मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को मौसम साफ रहने वाला है वही 18 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली में हल्की बारिश बर्फबारी देखने को मिल सकती है वहीं अन्य क्षेत्रों में क्लाउडिंग देखने को मिल सकती है भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के लिए किए विकास कार्यों के बारे मे जनता को बताया है और आगे प्रदेश के 11 निकायों के लिए विकास कार्यों का संकल्प लिया है और उसको लेकर जनता के बीच में जा रहे है लेकिन जो भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर सवाल उठा रहे है उनका जनता के विकास कार्यों को लेकर किया विजन है पहले बताए फिर भाजपा के संकल्प पत्र पर कोई आरोप लगाए। मंगलौर के लंढौरा के एक वांछित अपराधी को पकड़ने के बाद कुछ क्षेत्रीय लोगों ने जब मंगलौर कोतवाली पहुँचकर हंगामा काटने का प्रयास किया तो मंगलौर पुलिस ने उनपर लाठियां फटकार दी जिसके बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला उसी दौरान एक मैक्स के ड्रावर को गाड़ी हटाने को कहा जो की रोड पर खड़ी हुई थी जिसके बाद ड्राइवर को कुछ देर हुई तो पुलिस ने उसकी गाड़ी पर डंडे फटकारे और ड्राइवर की पिटाई कर दी जिस पर ड्रावर के हाथ मे फ्रेक्चर आ गया जिसकी शिकायत ड्राइवर ने मीडिया से कीl वही इसी मामले में जब एसपी देहात से जानना चाहा तो उन्होंने पुलिस द्वारा मारपीट की बात से इनकार कर दिया l प्रदेश के विकास और पलायन को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में पिछले आठ वर्षों से प्रचण्ड बहुमत की सरकार प्रदेश में है लेकिन प्रदेश में लगातार बदहाली की ओर बढ़ रहा है प्रदेश में युवा आंदोलन करने पर मजबुर हैप्रदेश में गावों से पहाड़ के लोग पलायन करने पर मजबुर है जिसका खुलासा एक रिपोर्ट में भी हो चुका हैपलायन रोकने का जिम्मा अब पलायन निवारण आयोग को दिया है इससे ये बात सिद्ध होती है कि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों और प्रदेश के विकास में विफल है।