Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jan-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक अनोखा रूप देखने को मिला जब वह अपने खटीमा दौरे के दौरान आम आदमी की तरह बाजार में रेहड़ी के पास जाकर मूंगफली खाते नज़र आये । इस दौरान उन्होंने दुकानदार के साथ बातचीत कर उनका हाल चल भी पूछा।मुख्यमंत्री कल खटीमा प्रवास पर थे इस दौरान वह अपने लाव लश्कर के साथ खटीमा के मुख्य बाजार पहुँच गये जहां वह उपस्थित लोगों एवं दुकानदारों से आम आदमी की तरह मुलाक़ात करते नज़र आये । मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की और फीडबैक भी लिया जल्द ही प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक दबाव न पड़े इसको लेकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसको लेकर प्रदेश में शिक्षा विभाग भी तैयारी किए हुए इसके लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। जिनकी अंतिम तिथि 14 फरवरी रखी गई है इसका उद्देश्य यही है कि बच्चों पर मानसिक दबाव कम हो और वह परीक्षा को लेकर मोटिवेट भी रहे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आज शहर में विभिन्न जगहों पर राम -लक्ष्मण-सीता की मूर्तियों को भव्य रूप से सजाया गया। इस दिन को लोगो ने एक उत्सव की तरह मनाया। इस दौरान मंदिर में भक्तगण भी पहुंचे व हनुमान चालीसा के साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। इसके बाद प्रसाद रूप में भोजन भी वितरित किया गया। कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।दसौनी ने कहां की सुबोध उनियाल के बयान ने भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा और घटिया मानसिकता उजागर कर दी है। दसौनी ने उनियाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा की सुबोध उनियाल के द्वारा सार्वजनिक सभा में यह बयान देना कि सामान्य सीट पर कांग्रेस पार्टी को एक मर्द का बच्चा नहीं मिला और उन्हें एक महिला को लड़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए हर पार्टी ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है और इस दौरान पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाने शुरू कर दिए है इसी को लेकर देहरादून नगर निगम प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने मस्जिद के बाहर खड़े होकर लोगों से उनको वोट देने की अपील की है इसपर उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस के नेता मस्जिद में जाकर वोट मांग रहे है और भाजपा यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनसभा में लिए बुलाना चाहती है तो इसका विरोध कांग्रेस के लोग करते है वहीं भाजपा के इस बयान पर पलटवार करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वोट सबका बराबर है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोगों से वोट मांगा जाता है भाजपा के लोग भी मुस्लिम समाज में जाकर वोट मांग रहे है भाजपा को सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करनी है। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में 17 देशों से 60 प्रतिनिधि शामिल होंगे। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में चार अलग-अलग सत्रों में कृकृषि एवं उद्यान पर्यटन उद्योग कौशल विकास की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही इस सम्मेलन में राज्य की लोक संस्कृति खानपान स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने लगे भी जाएगी। ऋषिकेश से प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल उत्तराखंड सरकार ने रखना शुरू कर दिया है। सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने ऋषिकेश डिपो की एक बस प्रतिदिन ऋषिकेश से प्रयागराज भेजनी शुरू कर दी है। आज पहली बस प्रयागराज के लिए रवाना की गई है। 26 फरवरी तक यह बस ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10 बजे यह बस प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि प्रयागराज से ऋषिकेश आने के लिए इस बस का समय सुबह 4 बजे निर्धारित किया गया है।