थमनेल - MP में पैदल चलने पर 300 का चालान! टाइटल MP में बिना हेलमेट पैदल चलने पर 300 का चालान मध्य प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया मध्य प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बच्ची के जन्मदिन के मौके पर केक लेने के लिए गया था। रास्ते में पुलिस वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थाने में एक बाइक के सामने उसे खड़ा कर फोटो खिंचा गया और फिर 300 का चालान कर दिया गया। दरअसल पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस में तैनात कुछ पुलिस वालों के खिलाफ अजीब शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि वह पैदल आ रहा था। पुलिस वालों ने उसका हेलमेट न लगाने के कारण चालान काट दिया और उससे ₹300 वसूल लिए। सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना 4 जनवरी 2024 हुई है। सीएम आज करेंगे मां नर्मदा प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड पर बनी मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री इस चौराहे के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे भेड़ाघाट से मां नर्मदा की पूरी यात्रा और उसके अलग-अलग स्वरूपों को दिखाने वाली झांकियों का अवलोकन भी करेंगे। किसानों को प्रति हेक्टेयर 150 रुपए देगी सरकार मकर संक्रांति के पर्व के दौरान चाइनीज मांझों का उपयोग न हो। साथ ही किसी भी तरह की घटना की स्थिति न बने। प्रदेश में मंदिरों पर विशेष साफ-सफाई का इंतजाम रखने के साथ उन स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों का ध्यान रखा जाए जहां हर साल मेले लगते हैं। यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों को 150 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने ये बातें शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली गई कलेक्टरों पुलिस अधीक्षकों संभागायुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक में कहीं। बीजेपी के जिलाध्यक्षों का मामला फिलहाल उलझता दिख रहा बीजेपी के जिलाध्यक्षों का मामला फिलहाल उलझता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी कल दिनभर मंथन का दौर चलता रहा. जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बात सामने निकल आ रही है कि अब मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी नहीं करेगी बल्कि जिलों में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक ही अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे. क्योंकि बताया जा रहा है कि 40 के आसपास नाम फाइनल हो गए हैं लेकिन कुछ बड़े जिलों में मामला फंसने से उलझन बढ़ गई थी. पूर्व भाजपा विधायक के घर से 2 मगरमच्छ रेस्क्यू वन विभाग की टीम ने सागर में भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से 2 मगरमच्छ रेस्क्यू किए हैं। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मगरमच्छ को मेडिकल जांच के बाद किसी डैम में छोड़ा जाएगा। सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम को फर्म में साझेदारी करने वाले राठौर के भाई और परिजनों के यहां से बड़ी मात्रा में सोना और कैश मिला था। महू में कांग्रेस की रैली 26 नहीं 27 जनवरी को मध्यप्रदेश में बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 26 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की जय भीम जय बापू जय संविधान रैली अब 27 जनवरी को होगी। दरअसल तीन दिन पहले कांग्रेस की मीटिंग में पार्टी नेताओं ने तारीख बदलने की मांग की थी। जिसके बाद एमपी कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को रैली 27 जनवरी करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी सहमति दे दी है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को 12 दिन बाद सेशन कोर्ट से जमानत धान खरीदी के दौरान कर्मचारियों से मारपीट के आरोप में जेल में बंद बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को 12 दिन बाद सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई। नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल जबलपुर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और इसे भाजपा सरकार की राजनीतिक साजिश करार दिया। हटा जनपद अध्यक्ष चुनाव टाई ड्रॉ कराया दमोह के हटा जनपद में शुक्रवार को हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में रोचक मोड़ देखने को मिला। दोनों प्रत्याशियों गंगाराम पटेल और शैलेश पटेल को 8-8 वोट मिले। ऐसे में ड्रॉ कराया गया जिसमें गंगाराम पटेल विजयी घोषित हुए। चुनाव में कुल 16 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। शैलेश पटेल हटा विधायक उमा देवी खटीक के करीबी हैं जबकि गंगाराम पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के समर्थक हैं। आबकारी टीम पर हमला एसआई की रिवॉल्वर छीनी टीकमगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला हो गया। हमलावर ने पत्थर फेंके फिर बेटों के साथ मिलकर डंडों से पीटा। आरोपी ने एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। घटना शुक्रवार रात करीब 7.30 बजे की है। आबकारी टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारने गई थी। हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल सहित टीम के चार सदस्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश के मामले में खुलासा देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश के मामले में खुलासा हो गया है। महिला की 10 महीने पहले हत्या की गई थी। आरोप उसके लिवइन पार्टनर पर है। आरोपी शव को फ्रिज में रखकर भाग गया था। पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज बस-ट्रक की टक्कर से मची चीख-पुकार :भोपाल में पीपुल्स कॉलेज के 51 स्टूडेंट विजिट कर लौट रहे थे; दो गंभीरभोपाल में तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह बस को दूर तक घसीटते ले गया। हादसे में एक स्टूडेंट विनीत साहू की मौत हो गई। वहीं दो छात्र विमल यादव और शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार दोपहर में हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्रों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर 108 एंबुलेंस भी पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इधर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौंरी में बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के चालक ने टक्कर मार दी है। 14 घायल छात्रों को पीपुल्स अस्पताल में ऑब्जरवेशन में रखा है। बाकी घायलों को छुट्टी दे दी है। छात्र को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई भोपाल के एक निजी स्कूल में टीचर ने 11वीं के छात्र को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई। छात्र का कहना है कि टीचर ने उसके पैरों पर फुटबॉल के शूट की तरह मारा। लगातार लात मारी। छात्र के परिजन ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की है। जिस पर जांच समिति बनाई गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने तो इस घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है। छात्र की पिटाई की ये मामला गुरुवार को तलैया क्षेत्र के सेंट माइकल स्कूल का है। शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली शिवपुरी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने पहले मंदिर का पता पूछा इसके बाद महिला को बातों में उलझाकर उसकी सोने की चेन उतरवाई। फिर चेन लेकर बदमाश भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला देहात थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर रोड का है। यहां शुक्रवार शाम मंदिर के पास रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां मीना अग्रवाल (60) शुक्रवार शाम करीब 5:20 बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक उनके पास आकर बैठ गया जबकि तीन युवक थोड़ी दूरी पर बाइक पर खड़े रहे। छतरपुर के अतरार गांव में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया GRP ने 710 फोन खोजे मालिकों को लौटाए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की इंदौर इकाई ने पिछले एक साल में ट्रेन यात्रियों से चोरी हुए कुल 1 करोड़ रुपये मूल्य के 710 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया है. रेलवे डीआईजी मोनिका शुक्ला ने जीआरपी इंदौर इकाई के वार्षिक निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि हमने 2024 में विभिन्न राज्यों से रेल यात्रियों से चोरी हुए 710 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि इन उपकरणों को आरोपियों से बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया है. डीआईजी शुक्ला ने बताया कि इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 2024 में इंदौर क्षेत्र में ट्रेन यात्रा के दौरान अपने परिवारों से बिछड़े 69 लड़कियों सहित 148 बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया. एक ढाबे में दो नाबालिग कर्मचारियो के शव पाए गए सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में संचालित एक ढाबे में दो नाबालिग कर्मचारियो के शव पाए गए हैं. ये शव गुरुवार की सुबह ढाबे की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में मिले हैं. दोनों नाबालिग बैगा परिवार से आते हैं और वह इस ढाबे में काम करते थे. दरअसल युवकों ने ठंड से बचने रुम में सिगड़ी जलाई थी और सो गए थे. ऐसे में कमरे में बनी कार्बन मोनोआक्साइड गैस से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में आज ओले का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड पर ब्रेक रहेगा। 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर-जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। वहीं नर्मदापुरम शिवपुरी गुना अशोकनगर हरदा बैतूल और बुरहानपुर में शनिवार को ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से आएगा। इस महीने 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलेगी।