पीथमपुर में आंदोलनकारियों का जाम पुलिस का लाठीचार्ज पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरा जलाने के खिलाफ आंदोलनकारियों ने बस स्टैंड इलाके में जाम लगा दिया है। आंदोलन कर रहे लोगों ने मोटरसाइकिल सड़क पर गिराकर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर इनको वहां से हटाया। धरनास्थल पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा पीथमपुर के सीने पर लाकर रख दिया गया है जो पूरी तरह गलत है। मैं तब तक यहां रहूंगा जब तक यह कचरा वापस नहीं ले जाया जाता। धरना स्थल पर स्थानीय किसान संदीप रघुवंशी 2 जनवरी से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं। संदीप का कहना है कि यह अनशन लगातार जारी रहेगा। भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ किया। यह 4 दिवसीय आयोजन 3 से 6 जनवरी तक चलेगा जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 700 से अधिक बाल वैज्ञानिक शिक्षक और मेंटर्स भाग लेंगे। तत्कालीन मंत्री नरोत्तम मिश्र ने की थी अनुशंसा ग्वालियर के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनकी अवैध संपत्ति को लेकर ईडी आईटी और लोकायुक्त जांच कर रहे हैं। अब आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने उनकी अनुकंपा नियुक्ति पर सवाल उठाया है। साहू ने एक पत्र सार्वजनिक किया है जिसमें तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 2016 में सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की थी। साहू ने इसे संदिग्ध बताते हुए लोकायुक्त में शिकायत की है। इस पत्र के बाद मंत्री की अनुशंसा को लेकर नया विवाद उत्पन्न हो गया है। इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में होंगे शामिल इंदौर में शुक्रवार को संघ के घोष वादन कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होने सुबह करीब 9.30 बजे इंदौर पहुंचे। सबसे पहले वे सुदर्शन कार्यालय पर जाएंगे। वहां से 3 बजे दशहरा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। दरअसल इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन स्वर शतकम की शुरुआत हो रही है। शुक्रवार को एक हजार से ज्यादा स्वयंसेवक घोष वादन की प्रस्तुति देंगे। भागवत यहां उद्बोधन भी देंगे। संघ मालवा प्रांत में इस तरह का पहला आयोजन कर रहा है। बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार हो गया है। करीब 50 जिलों में रायशुमारी के बाद सहमति बन गई है। नामों के इस पैनल को अब भोपाल से ई-मेल के जरिए दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद आज रात तक पहली सूची आने की संभावना है। इसमें 50 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं। 12 जनवरी को भोपाल में कबीर कैफे बैंड का परफॉर्मेंस स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी और मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन द्वारा ”युवा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी को होने वाले महोत्सव में ड्राइंग क्राफ्ट डिजिटल क्रिएटिविटी और भाषण इवेंट का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही देश के जाने माने म्यूजिक बैंड कबीर कैफे की परफॉर्मेंस भी होगी। जबलपुर के 3 और स्कूलों को लौटाना होगी बढ़ाई फीस जबलपुर के तीन और स्कूलों पर जांच पूरी होने के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। जांच में पाया गया है कि इन स्कूलों ने अभिभावकों से 33 करोड़ 78 लाख रुपए ज्यादा फीस वसूली है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तीनों स्कूल के संचालकों को ज्यादा फीस के पैसे अभिभावकों को वापस करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (रांझी) स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बलदेव बाग) और नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विजय नगर) एक्शन लिया गया है। टीआई को पहनाई माला बेटे की चोरी हुई बाइक मिलने से हुई खुश इंदौर में गुरुवार रात खजराना थाने में एक महिला परवीन अपने परिवार के साथ ढोल बजाते हुए पहुंची और थाना प्रभारी (टीआई) मनोज सेंधव को हार माला पहनाकर उन्हें धन्यवाद दिया। महिला ने पुलिस के स्टाफ को मिठाई भी खिलाई जिनकी मेहनत से उसकी चोरी हुई बाइक बरामद हुई थी। भोपाल इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में कोहरा भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर-उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के करीब 40 जिलों में शुक्रवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में यह इतना घना था कि विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रही। भोपाल में ओस के चलते शहरभर की सड़कें भीगी नजर आईं।