राजधानी भोपाल के महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में 22 साल के युवक की जांघ की हड्डी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ। जांच में पता चला कि युवक को एक दुर्लभ प्रकार का बोन टयूमर है जो युवक के बाएं जांघ की हड्डी में बिल्कुल कूल्हे की जोड़ के पास था जो इसे इतना दुर्लभ बना रहा था ।। राजधानी के कई सर्जन को इस केस को दिखाया गया मगर परिवार को निराशा ही हाथ लगी । फिर लगभग 10 से 12 दिनों की प्री ऑपरेटिंग प्लानिंग के बाद महावीर इंस्टीट्यूट के डॉ. प्रखर जैन जो की एक ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजिस्ट है उन्होंने लगभग 5 घंटे की जटिल सर्जरी को अपनी टीम के साथ अंजाम दिया। इसमें युवक के कूल्हे के जोड़ को बचा लिया गया जिसे मेडिकल भाषा में ज्वाइन स्पेयरिंग सर्जरी कहते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज अपूर्णता स्वस्थ हो गया है।