सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपित को चौकी बुलकर स्टंट के लिए प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। इसके साथ ही आरोपित का इंस्ट्राग्राम एकाउंट डीलिट कर दिया गया। आरोपित अपने कृत्य की लिए क्षमा मांगी।जानकारी के मुताबिक पुलिस को बाइक से खतरानाक स्टंट करने की शिकायतें मिल रहीं थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को चौकी बुलाया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित सूरज थापा निवासी खड़खड़ी की स्टंट में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया। इतना ही नहीं आरोपित का इंस्टाग्राम अकाउंट को डीलीट किया गया। बीते दिन 30 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब भाजपा आगे की रणनीति पर विचार कर रही है। इसी को लेकर आज भाजपा मुख्यालय देहरादून में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को लेकर मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि बैठक में निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गई। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा अपने कुछ कार्यकर्ताओं को टिकट ना दिला पाने पर उन सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है जिसको कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उनका बड़प्पन बताया है इतने वरिष्ठ नेता अपने कार्यकर्ताओं के सामने छोटा होकर उनसे टिकट न मिलने पर माफी मांग रहे हैं क्योंकि एक पार्टी में ऐसा नहीं हो सकता कि सभी लोगों को टिकट दिलवाया जा सके यह हरीश रावत का बड़प्पन और जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला उनके इससे आशा बंधेंगी । प्रदेश में ठंड का दौर जारी है। जिसको लेकर बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि प्रदेश में ठंड के दौरान मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए बैठक करी और ऐसे लोगों जो निराश्रित हैं उनके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। नए साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए खास यातायात योजना बनाई है जिसके चलते देहरादून शहर बाहरी वाहनों के कारण जाम की स्थिति से नहीं गुजरेगा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर में 233 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं देहरादून से मसूरी तक की सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी वहीं घुड़सवार पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। जिसमें मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। लेकिन इस दौरान प्रदेश के मैदानी जिलों में कोहरा देखा जा सकता है खासकर की हरिद्वार और उधम सिंह नगर के मैदानी इलाकों में वहीं कुछ जिलों देहरादून पौड़ी नैनीताल और चंपावत में कुछ जगहों पर भी कोहरा देखा जा सकता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्च स्तरीय बैठक की और नये वर्ष पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए कि नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए वर्ष के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित यातायात प्रबंधन किया जाय । पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रात्रि में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।