मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. यह जानकारी चुनावी और नेताओं की संपत्ति के आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के हवाले से प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने मोहन यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर लिखा- पूरा प्रदेश गर्त में जा रहा है और विकास हो रहा है तो सिर्फ ‘मुख्यमंत्री’ की तिजोरी का! रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं. दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं. तीसरे नंबर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया चौथे नंबर पर नागालैंड के सीएम नेफियू रियो और पांचवे नंबर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में सभी 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया था.