Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
30-Sep-2024

#newsbulletin मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों का सम्मान किया। इस समारोह में करीब 140 एथलीट्स और कोच शामिल हुए जो पहली बार एक ही मंच पर साथ नजर आए। नीता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। कानपुर में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 300 विकेट और 3000 रन के साथ एशिया के सबसे तेज क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया। इसी मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया जो बेहद कठिन गेंद थी। महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों के पदक न जीतने पर निराशा व्यक्त की। लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन जैसे बड़े नाम भी असफल रहे। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 312 रन बनाए। पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज उमेश चौधरी को देरी से पहुंचने के कारण जुर्माना लगा जिससे वह स्वर्ण पदक से चूक गए। उन्हें 2 अंक का जुर्माना लगाया गया। कानपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के लिटन दास का असंभव सा कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। आयरलैंड ने टी20 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया। रॉस अडायर ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। जोहानिसबर्ग बांग्ला टाइगर्स ने जिम्बाब्वे अफ्रो टी10 टूर्नामेंट जीत लिया कुसल परेरा और मोहम्मद शहजाद की पारियों ने टीम को जीत दिलाई। #sportsnews #viratkohli #rohitsharma #kanpurnews #indiavsbangladesh