Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Sep-2024

स्त्री-2 कोरियोग्राफर जानी मास्टर गिरWफ्तार फ स्त्री 2 का गाना आई नहीं को कोरियोग्राफ करने वाले तेलुगू कोरियोग्राफर जानी मास्टर को 21 साल की लड़की के शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला POCSO के तहत दर्ज हुआ और उन्हें गोवा से गिरफ्तार कर हैदराबाद लाया गया। खबर है कि उन्हें आज 20 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर फैसला 25 सितंबर तक अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बड़ा झटका देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार 19 सितंबर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड [सीबीएफसी] को 25 सितंबर तक यह तय करने का निर्देश दिया कि फिल्म को रिलीज किया जाए या नहीं। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि सीबीएफसी राजनीतिक कारणों से फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने में देरी कर रहा है सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक पर मिली धमकी एक्टर सलमान खान के बाद अब उनके पिता फिल्म राइटर सलीम खान को धमकी मिली है। मॉर्निंग वॉक पर गए सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है जो बर्का पहने स्कूटी से उनके करीब तक आ गई। और कहा लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या? प्राथमिक रुप से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि किसी ने प्रैंक करने की कोशिश की हैं। न सिंदूर न मंगलसूत्र शादी के बाद पहली बार दिखी नई नवेली दुल्हन एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल में ही अपने मंगेतर सिद्धार्थ से शादी कर ली है। शादी के बाद पहली बार उन्हें स्पॉट किया गया वो पति का हाथ थामे अलग ही अंदाज में नजर आईं। अदिति राव हैदरी पिंक कलर के अनारकलि सूट में नजर आईं। पर वो किसी सुहागन की तरह नजर नहीं आ रही थीं। न मांग में सिंदूर था और न ही गले में मंगलसूत्र नजर आया। ऐसे में लोगों उनकी शादी के बाद भी वाली सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं। कंगुवा की रिलीज डेट का हुआ ऐलान स्टूडियो ग्रीन ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा का रोमांचक पोस्टर जारी किया है जिसमें रिलीज डेट की घोषणा की गई है। कंगुवा के निर्माताओं ने दर्शकों को एक बेहतरीन ट्रेलर दिखाया है. 14 नवंबर 2024 को कंगुवा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।