Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2024

संसद में राजनीति का केंद्र बना टीकमगढ़ का टपरियन गाँव | EMS TV 03 -Jul-2024 #madhyapradesh #tikamgarhnews #vdsharma टीकमगढ़ का महज ढाई सौ वोटरों वाला टपरियन गांव भाजपा-कांग्रेस की राजनीतिक के केंद्र में आ गया। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने संसद में टपरियन गांव की भुअन बाई के यहां राहुल गांधी के रुकने और उसे भूल जाने की बात कही। वीडी के बयान के बाद कांग्रेस विधायक एक लाख रुपए की मदद लेकर गांव पहुंच गईं। हालाँकि राहुल गाँधी भुअन के नहीं बल्कि उसकी सास के घर में रुके थे. इसके बाद कांग्रेस ने वीडी पर संसद में झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं। सच्चाई तो यह है कि परिवार ने आपसी रजामंदी से एक की बजाय दो पीएम आवास भुअन बाई के परिवार को दिला दिए। जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा सांसद वीडी शर्मा दोनों की ही बात अपनी जगह सही है. #madhyapradesh #tikamgarhnews #vdsharma #politicalnews #rahulgandhi #balaghatnews