सर मैं जया अमिताभ बच्चन... सुनते ही हंस पड़े सभापति जगदीप धनखड़ राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से सवाल किया - क्या उन्हें आज लंच ब्रेक मिला? जया बच्चन ने कहा सर मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे कुछ पूछना चाहती हूं। सभापति धनखड़ इतना सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े। जया बच्चन ने पिछले दिनों राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जतायी थी। अयोध्या में कुकर्म गैंगरेप कर जान से मारने की धमकी अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर सपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने सपा नेता और भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद सपा नेता जय सिंह राणा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने सुलह कराने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मुश्किल में सीएम BJP और सहयोगी भी कर रहे बिल का विरोध उत्तर प्रदेश विधानसभा ने नजूल संपत्ति बिल पारित कर दिया है लेकिन यह बिल विधान परिषद में लटक गया है। इस बिल को लेकर अब हंगामा मचा हुआ है। इस बिल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विपक्ष के साथ अपनी ही पार्टी बीजेपी और सहयोगियों का विरोध झेलना पड़ रहा है जिसके बाद सीएम योगी सरकार बैकफुट पर दिखाई दे रही हैं। बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर कई जानकारियां साझा की हैं। अश्विनी वैष्णव ने बताया - बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है। 320 फिलर बनाने का काम पूरा हो गया है। समुद्र के नीचे करीब 50 मीटर गहरी सुरंग बनाने तथा स्टेशन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। भारतीय सेना को मिले नए एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को महत्वपूर्ण पदभार ग्रहण करने से पहले वीपीएस कौशिक त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यरत थे। महायुति में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय! महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है और इसका ऐलान 15 अगस्त को हो जाएगा। अजीत पवार ने फॉर्मूला बताया है जिसपर भाजपा ने भी हामी भर दी है। 13 मिनट में 18 KM की दूरी तय तीन राज्यों की पुलिस जुटी एक मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ तीन राज्यों की पुलिस भी जुट गई। भारी बारिश और यातायात जाम के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल तक हृदय पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। महज 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय की गई। शिमला-कुल्लू में बारिश से तबाही 53 लापता हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। शिमला जिले के समेज क्षेत्र रामपुर क्षेत्र कुल्लू के बाघीपुल क्षेत्र और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है। 53 लोग लापता हैं और 6 शव बरामद किए गए हैं। 60 से अधिक घर बह गए हैं। कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कमला हैरिस ने रचा इतिहास राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शुक्रवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बहुमत के साथ उनके नाम पर मुहर लग गई। डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया हैं। Paris Olympics 2024- मनु भाकर से मेडल की हैट्रिक की उम्मीद भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन के शेड्यूल में आज सभी की नजरें महिला 25 मीटर पिस्टल के मेडल इवेंट पर टिकी रहने वालीं हैं जिसमें मनु भाकर एक्शन में दिखाई देंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था ऐसे में मनु पदकों की हैट्रिक करने में जरूर कामयाब होंगी।