Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2024

थाने में घुसकर मारता हूं..: पूर्व मंत्री ने दी CSP को धमकी जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात राकेश गोटिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार शाम को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के नेतृत्व में कई लोगों ने घमापुर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। सीएसपी राजेश राठौर पूर्व मंत्री को घटनाक्रम से अगवत कराते हुए बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इस पर पूर्व मंत्री के तेवर गर्म हो गए। सोशल मीडिया पर MP के मंत्रियों की कितनी पकड़? सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बीजेपी लगातार प्रयासरत है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के मामले में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव नंबर-1 हैं जबकि फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहला स्थान हासिल कर रखा है. इस मामले में कई मंत्रियों की खास रूचि नहीं है. रक्षाबंधन त्योहार मनाने वाली लाडली बहनों को ही दें 250 रुपये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त रूप से भेजने की घोषणा की है। इस निर्णय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा - जो महिलाएं रक्षाबंधन त्योहार को मानती हैं उनके खाते में ही पैसे जाने चाहिए। एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट सीएम की बाढ़ पर नजर मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई नदियां उफान पर है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों एमपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद कंट्रोल रूम के माध्यम से बाढ़ पर नजर रख रहे हैं. रायसेन में रीछन नदी पार करते समय दो किशोर बहे रायसेन में भारी बारिश के बाद सभी नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच रीछन नदी पार करते समय दो किशोर नदी के तेज बहाव में बह गए. इनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है. स हादसे के बाद एक बार फिर पुल की ऊंचाई कम होने की बात सामने आई है. MP में उठी वाहन दुर्घटना राहत कोष बनाने की मांग इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को वाहन दुर्घटना राहत कोष को लेकर पत्र लिखा है.जिसमें धन की कमी के कारण सड़क दुर्घटना में घायल ड्राइवरों और आम जनता को इलाज की व्यवस्था गंभीर मुद्दा है. पत्र में दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर्स के दौरान मेडिकल अटेंशन पर जोर दिया गया है. एमबीबीएस करने वाले स्टू़डेंट्स के लिए खुशखबरी! मध्य प्रदेश सरकार में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए डेढ़ सौ सीट बढ़ गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज इसी साल से संचालित किए जाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है अब नए कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में डेढ़ सौ सीट बढ़ जाएगी. ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी भोपाल जिले के ग्रामीण इलाकों की 182 स्कूल और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की गई है। फंदा और बैरसिया इलाके में पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी है। यह निर्णय जल भराव को देखते हुए लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक और स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल उपस्थित रहेंगे। 6 अगस्त को भोपाल में बनेगा नया रिकॉर्ड भोपाल में 6 अगस्त को पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। बिजली कंपनी के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1 लाख से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे। बिजली कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतनिधि भी इस दौरान पौधारोपण करेंगे। विद्युत डीपी फटने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में दहशत टीकमगढ़ जिले के नया खेरा गांव में बीती रात अचानक एक तेज विस्फोट हुआ जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घरों से बाहर निकलने पर पता चला कि गांव की हरिजन बस्ती में स्थित विद्युत डीपी फट गई है और उसमें आग लग गई है। इस घटना के बाद गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो गई।