Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2024

धरम पाजी के घर आई खुशखबरी नन्हीं सी जान के लिए मांगी दुआ धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है. धरम पाजी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक गाय की तस्वीर शेयर की है जिसको हाल ही में एक बछिया हुई है। बछिया के घर आने से धर्मेंद्र काफी खुश हैं। धर्मेंद्र के इस सादगी भरे पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है। अरिजीत सिंह की सफलता का क्या है सीक्रेट? बॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिंगर सुनिधि चौहान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अरिजित सिंह की काफी तारीफ की हैं. उन्होंने कहा - म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भी जहां वह हजारों फैंस से घिरे होते हैं अरिजीत काफी कूल रहते हैं और ऐसे लगता है जैसे वह अपने घर में आराम से हों.वह भीड़ से बेपरवाह होकर केवल अपनी परफॉर्मेंस पर ही फोकस्ड रहते हैं. जाह्नवी कपूर की उलझ दर्शकों को नहीं आई समझ जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही के बाद अब साल 2024 की दूसरी फिल्म उलझ रिलीज हुई है. हालांकि ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. उलझ अपनी रिलीज के पहले दिन महज 1.10 लाख की कमाई कर पाई है. सुधांशु सरिया की डायरेक्शनल फिलम उलझ एक स्पाई थ्रिलर है. सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब बिग बॉस ओटीटी का कल ग्रैंड फिनाले था. सबको पछाड़ते हुए सना मकबूल ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है और शो की विजेता बन गई हैं. सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी भी अपने नाम की हैं. शो के फर्स्ट रनरअप नैजी रहे और सेकेंड रनरअप रणवीर शौरी बने हैं. मॉम टू बी युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग मनाया जश्न प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी युविका चौधरी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए अपने होने वाले बच्चे को लेकर भी बात की है। प्रिंस और युविका के जश्न की तस्वीरें इस वक्त तेजी से वायरल हो रही हैं। कपल ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी की और 2024 में अपनी माता-पिता बनाने की घोषणा की हैं।