Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2024

छिंदवाड़ा में लगेंगे 550 करोड़ के उद्योग सीएम ने किया उदघाटन रीजनल इंस्ट्रीज कान्क्लेव में छिंदवाड़ा को भी प्रदेश सरकार की तरफ से सौगातें मिली। सीएम डा मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के आद्योगिक क्षेत्रों में पांच ईकाईयों का लोकार्पण किया तो दस उद्योगों का शिलान्यास किया। जिन पांच ईकाईयों का लोकार्पण किया गया उनमें 559 करोड़ का निवेश किया गया है । सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 15 नई इकाइयों में 559.60 करोड़ का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल किया गया है इन उद्योगों के माध्यम से 1450 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सावधान : छिंदवाड़ा में डेंगू पसार रहा पैर मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते आमजन पर विपरीत प्रवाह का असर देखने को मिल रहा है। डेंगू और मरेलिया के साथ बुखार और सर्दी के मरीजों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। इसी को लेकर शासकीय और निजी अस्तपतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग रहा है । जिले में डेंगू के यह हालात है की बीते 20 दिनों 34 पॉजिटिव मरीज मिले है तो वही 5 डेंगू पीड़ितों का इलाज जिला अस्तपताल में जारी है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य अमले ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के सम्बंध में आज सुबह सांसद विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की टीम से डेंगू की व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया है। बाइक सवार युवक से अज्ञात लुटरों ने की लूटपाट कुंडिपुरा थाना क्षेत्र के सारना वायपास पर अज्ञात लुटरों ने बाइक सवार से लूट को अंजाम देकर फरार हो गए है। पीड़ित युवक गोविंद चंद्रवंशी ने बताया कि शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात को में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों को देखकर घर वापिस लौट रहा था उसी दौरान सारना वायपास के पास तीन अज्ञात युवकों ने गाड़ी की ओवरटेक कर मुझ पर हमला कर मेरे साथ मारपीट की । मेरे पास रखे 10 हजार रु.मोबाइल और मेरे बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। सुबह जब मुझे होश आया तो। जब मैने थाने आकर अज्ञात लुटरों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है। वही इस पूरे मामले पर पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान उठ रहे है। लगभग 1 माह पूर्व भी इसी जगह पर लुटरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। नर्सिंग महिला ने बीएमओ पर लगाए अश्लीलता के लगाये आरोप मामला दर्ज परासिया बीएमओ डॉक्टर प्रमोद वाचक पर 15 दिनों के भीतर दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है। आज कोतवाली पहुंचकर महिला नर्सिंग ऑफिसर ने बीएमओ पर एफआईआर दर्ज करवाया और बताया कि डॉक्टर प्रमोद वाचक के पास 4 मार्च को जब वह मेंटरिंग विजिट की चेक लिस्ट में साइन कराने पहुंची तो डॉक्टर वाचक ने कहा कि मुझे साइन के बदले क्यो दोगी। जब मुझे उनकी नियत पर शक हुआ तो में वहां निकल गई है। इसी को लेकर शिकायत के आधार कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है। बता दे कि कुछ दिनों महिला चिकित्सक ने भी बीएमओ के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। नकुल-कमलनाथ ने जिलेवासियों को गुरूपूर्णिमा की दी शुभकामनायें मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जिलेवासियों को गुरूपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमारी संस्कृति में गुरू का अहम स्थान माना जाता है। माता-पिता के बाद गुरू ही सबसे बड़े मार्गदर्शक है। सार्थक व सफल जीवन के पीछे उनका आशीर्वाद है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासी एवं जिलेवासियों को गुरूपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। ब्रह्मा समाज ने अभियान के तहत किया पौधारोपण ब्रह्मा समाज कल्याण मंडल द्वारा आज समाज के निर्माणाधीन भवन प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू सांसद पत्नी शालिनी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय विज्जु पाण्डे मौजूद रहे है। सभी अतिथियों द्वारा लगभग 50 से अधिक फलदार और फूल वालो में पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया। छिंदवाड़ा रचेगा इतिहास कल 11 हजार पौधों का होगा रोपण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए। सांसद विवेक बंटी साहू ने शहर के अजानिया टेकरी में 21 जुलाई को 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। सांसद एवं महापौर ने सभी से अपील की है । की सभी शहरवासी अपने परिवारजन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शमिल हो और अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करे। कल 11 हजार पौधों का रोपण के साथ छिंदवाड़ा एक नया इतिहास रचेगा।