Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-May-2024

1. रिसोर्ट में रेव पार्टी करते बार बालाओं के साथ पकड़ाए युवा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर के एक रिसॉर्ट में मुलताई पुलिस ने बुधवार रात छापामार कार्यवाही की जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया इनमें 34 युवक और 11 युवतियां शामिल है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए सभी पुरुष पांढुर्ना के बताए जा रहे हैं जिन्होंने पार्टी में डांस करने के लिए नागपुर से महिलाओं को बुलाया था। अवैध रूप से चल रही पार्टी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। इस कार्यवाही में बीफ संख्या में पुलिस बल मौजूद था जिसमे आमला और आठनेर से भी पुलिस बल बुलाया गया था। हिरासत में लिए गए लोगों पर पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है। 2. मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाकाल मंदिर में बीते दिनों पहले हुई चोरी का खुलासा कुंडीपूरा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस चोरी की घटना में संलिप्त एक युवक सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कुण्डीपुरा मनोज बघेल ने बताया कि 16 मई की रात में मोक्षधाम मंदिर के पुजारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मोक्षधाम मंदिर पातालेश्वर छिंदवाडा से अज्ञात आरोपी द्वारा दो दान पेटी तोडकर करीबन 5 हजार रूपये नगदी चोरी कर लिया है। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने अपराधियों की जांच पड़ताल कर सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी व दबिश देकर संदेही 20 वर्षीय हर्षद कहार निवासी जाटाछापर थाना चांदामेटा जिला छिंदवाडा एवं नाबालिग से पूछताछ कर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। 3. शार्ट सर्किट से घर में लगी आग रोहनाकला ढाना रोड में स्थित मकान में अचानक शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार रोहना कला निवासी राजेश यादव के घर में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक राजेश यादव ने बताया कि वह काम के लिए शहर आया हुआ था पड़ोसी के सूचना देने पर वह घर पहुंचा लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। घटना में लगभग ढाई से 3 लाख का नुकसान हो गया है और घर में रखा 20 से 25000 नगद जो माता-पिता की बीमारी के लिए बचा कर रखा था वहा कैश भी जलकर बर्बाद हो गया। 4. पांढुर्णा क्षेत्र में बकरी चोरों का आतंक पांढुरना क्षेत्र में इन दोनों चोरी की घटनाओं की मानो बाढ़ सी आ गयी है। लगातार चोर सुने मकान या राह चलते महिलाओं से गहनों की लूट कर रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में नाकामयाब हो रही है। हद तो तब हो गयी जब चोरों ने घर ताला बंद मवेशियों को भी चुरा ले गए। इसके बाद फिरसे चोरों ने पांढुर्ना विकासखंड के बनगांव पंचायत अंतर्गत आने वाले बिरौलीपार ग्राम के खेत मे नगर में ड्राइवरी का कार्य करने वाले रामकिशन के फार्म से दो बड़े बकरे एवं 10 बकरियां चोरी हो गयी। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। ड्राइवरी का काम करने वाले रामकिशन एवं उसकी पत्नी के अनुसार बैंक से लोन लेकर बकरियां खरीदी गई थी चोरी होने से उन्हें सवा लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। 5. नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन आज एनएसयूआई द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही एजेंसी मध्यप्रदेश सीबीआई जो लगातार संदेह के घेरे में है उसके अधिकारी एक के बाद एक रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। जिसकी जांच फिरसे दिल्ली सीबीआई द्वारा करवाई जाने की बात ज्ञापन में रखी। 6. भगवान बुद्ध की 2567 वी जयंती पर हुआ आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा त्रिरत्न जन कल्याण समिति सुजाता महिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय डॉ अंबेडकर तिराहा पर भगवान बुद्ध की 2567 वी जयंती अमर शहीद विक्की पहाड़े महासभा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसाआई गोंडाने के श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीम सैनिकों द्वारा माल्यार्पण धम्मध्वज का ध्वजारोहण कर सुजाता महिला संघ द्वारा सामूहिक बुद्ध वंदना की गई जिसके बाद अमर शहीद विक्की पहाड़े महासभा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता तुलसाआई गोंडाने को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 7. सेल्फ डिफेंस के गुर सिख रहे बच्चे पुलिस ग्राउंड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल कराते शिविर के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण कराते प्रशिक्षक रविंद्र जायसवाल प्रज्ञा सोनी शिखा मालवी पलक जाधव वंशिका साहू द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। जिसमे शारीरिक मानसिक शक्ति स्फूर्ति फिटनेससेल्फ डिफेंस प्रतियोगिता के अंक नियम को लेकर कराते खिलाड़ी कराते का प्रशिक्षण ले रहे है। यह प्रशिक्षण सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 चल रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग के बच्चे बड़े उत्साह के साथ कराते का प्रशिक्षण ले रहे है । 8. समर कैम्प में बच्चे बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा पांढुरना पुलिस मुख्यालय के पुलिस में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य एवं बच्चों में खेल के माध्यम से प्रतिस्पर्धा के गुण सीखने के लिए यह समर कैंप शुरू किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है जिसमें आउटडोर गेम इंडोर गेम एवं अन्य गतिविधियां जैसे कैलीयोग्राफी पेंटिंग स्केचिंग ड्राइंग डांस म्यूजिक मेहंदीकबड्डी बैडमिंटन 100 मीटर दौड़ रस्साकशी स्विमिंग आदि प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन पांढुर्ना में आयोजित की जा रही है समर कैंप में बच्चे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। 9. कलेक्टर एसपी ने कानून व्यवस्था बनाने ली बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुसार राजस्व प्रकरणों में नामांतरण बंटवारा सीमांकन आदि के निराकरण की समीक्षा साईबर तहसील एवं साईबर रिकार्ड रूम की स्थिति अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा मतगणना की तैयारियों और कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा- बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों और कानून व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की गई और आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी एसडीएम और एसडीओ पुलिस फील्ड में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। राजस्व और पुलिस का बाकी अमला भी लगातार फील्ड विजिट करता रहे। 10. जिला अस्पताल परिसर में हुआ विवाद जिला चिकित्सालय में मोटरसाइकिल स्टैंड के युवकों और मरीज के परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है जिसमें घायल युवक अज्जू कहार ने बताया कि विगत चार दिनों से मां जिला चिकित्सालय में भर्ती है और हम सब मिलकर भोजन करने के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित दीनदयाल रसोई भोजन करने गए हुए थे तभी वार्ड बॉय वहां आया और गाली गलौज करते हुए विवाद शुरू किया विवाद इतना बढ़ गया कि विशाल सुमेरा ने अपने साथियों को बुलवाकर मारपीट शुरू कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।