Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2024

शिवराज ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होने कहा - ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। वह न सिर्फ करप्शनवाल हैं बल्कि नटवरलाल भी हैं। जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो महाठग। MP की संपत्ति दूसरे राज्यों में बेचने की तैयारी? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और सीएम मोहन यादव पर जोरदार हमला बोला है. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. तीन लाख 73 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार देश के दूसरे राज्यों में मौजूद एमपी के अलग-अलग विभागों की संपत्ति बेचने और उसे किराए पर देने की तैयारी कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने नेहरू पर लगाए गंभीर आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई को कांग्रेस और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया है. शिवराज ने यह बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली में एक चुनावी सभा में बोला है. शिवराज सिंह चौहान ने किससे की PM मोदी की तुलना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए जनसभा में कहा तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस ले लेंगे. पीएम मोदी की तुलना भगवान के दूत से करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा उन्हें भगवान ने देश में बुराई खत्म करने के लिए भेजा है. मंदसौर में 61 वर्षीय बुजुर्ग की हैवानियत आई सामने मंदसौर के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में दो वर्षीय बच्‍ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। 61 वर्षीय बुजुर्ग ने बच्ची के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। परिवारवाद पर क्या है भाजपा की मंशा पीएम मोदी के सख्त रुख के चलते विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक में नेता पुत्रों को टिकट नहीं मिला बल्कि विधायक बेटे आकाश का टिकट कटने पर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़ना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले से सक्रिय हैं। इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने विदिशा में जनसभाएं की भी कीं। एमपी के इस जिले में कुपोषण का कहर कुपोषण को कम करने और उसे मिटाने की कागजों में बाजीगरी करने वाले अधिकारी आंकड़ों को तो घटा सकते हैं लेकिन हकीकत को नहीं बदल सकते। सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में कुपोषण तेजी से पांव पसार रहा है। सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए हर महीने करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इलाज से लेकर पोषण आहार तक की व्यवस्था संचालित की है। लेकिन छतरपुर जिले में महिला बाल विकास के दिखावटी आंकड़े और लापरवाही ने इन कुपोषितों को जिंदगी और मौत के मुहाने पर लाकर रख दिया है। मप्र युवा कांग्रेस की दो-दिवसीय बैठक आज से प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवा कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने में जुटने जा रहा है। डा. विक्रांत भूरिया के पद छोड़ने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने मितेंद्र दर्शन सिंह यादव संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहली बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक आज और कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में होने जा रही है। भोपाल के सुरेंद्र हत्याकांड में पांच गिरफ्तार विगत 17 मई की शाम सेंट्रल जेल के बाहर हुए सुरेंद्र कुशवाहा हत्याकांड के मामले में एसआइटी ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है जबकि एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है। देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का उज्जैन में जमघट उज्जैन में जय गुरुदेव आश्रम में तीन दिनों तक देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा. आश्रम में प्रतिवर्ष गुरुदेव की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. यह 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा । इस बार भी 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.