Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-May-2024

भोपाल एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की सूचना मचा हड़कंप राजा भोज एयरपोर्ट स्थित एटीसी भवन से बुधवार को शाम 4.25 मिनट पर सूचना प्रसारित हुई कि एक विमान हाईजैक कर लिया गया है सभी अलर्ट हो जाएं। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ का अमला तत्काल रनवे पर पहुंचा और विमान को चारों तरफ से घेर लिया। यह सूचना वास्तव में माकड्रिल का हिस्सा थी] लेकिन सूचना को सही मानते हुए कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि उस समय अप्रैन पर कोई भी नियमित उड़ान नहीं थी। एयरपोर्ट अथारिटी और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर साल में एक बार एंटी हाईजैक माकड्रिल करती है। मध्य प्रदेश के इन बूथों पर फिर होगा मतदान मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार बूथों पर फिर से मतदान होगा। बस में आग लगने से ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के बाद चुनाव आयोग ने 10 मई को बैतूल में 4 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। यहां पर मंगलवार को ही मतदान हुए थे। जिला प्रशासन द्वारा आग की घटना पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है। एक अधिकारी के अनुसार संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इन बूथों पर 10 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा। VIDEO बूस्ट कराने में अरुण ने खर्च किए ₹3.38 लाख लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले भोपाल के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे। चाहे वोट डालने की अपील हो या सभा रैली और रोड शो। इन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर वीडियो भी अपलोड किए। ये वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके लिए खर्च भी किया। इनमें कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव सबसे आगे रहे। डेढ़ सौ से ज्यादा वीडियो की रील बूस्ट कराने के बदले उन्होंने 3.38 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। बीजेपी के आलोक शर्मा दूसरे नंबर पर रहे है. RGPV के 19.50 करोड़ के घोटाले में नया खुलासा भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे गए। व्यापारियों तक यह रकम दलित संघ के सचिव रतन उमरे ने पहुंचाई है। यह खुलासा RGPV के अकाउंट से दलित संघ के खाते में ट्रांसफर राशि के आधार पर हुआ है. शिवराज दिग्विजय के क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत हाई लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मत प्रतिशत के आंकड़ों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रभाव और चुनाव क्षेत्र वाली सीटों पर जमकर मतदान हुआ है। ये उनके प्रभाव वाली विधानसभा सीटें टाप टेन वोटिंग वाली विधानसभा में शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नौ लोकसभा सीट पर 66.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. इंदौर में 450 रुपए बढ़े सोने के दाम: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कम से कम आठ डॉलर फिसला। इसके असर से भारतीय बाजारों में सोने में नरमी आना थी हालांकि सट्टेबाजों के सक्रिय होने से गिरावट नहीं आई। इंदौर में नकद में सोना 450 रुपये बढ़कर 71200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के भाव में भी अंतरराष्ट्रीय असर से उलट नकद में 100 रुपए की मजबूती रही है। नेहरू की कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कपड़े धोने के लिए बाहर से पानी आता था। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के गरोठ में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत का बार-बार मानमर्दन हुआ। सोमनाथ में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को निमंत्रण दिया तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। मध्यप्रदेश में हीट वेव ओले-बारिश एक साथ मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं हीट वेव चल रही है तो कहीं आंधी-बारिश का दौर है। बुधवार को भोपाल इंदौर मंदसौर आगर-मालवा विदिशा खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई। विदिशा में ओले भी गिरे है। उज्जैन समेत करीब 30 जिलों में मौसम बदला रहा। उत्तरी हिस्से के जिलों भिंड मुरैना दतिया शिवपुरी सहित 12 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट है। वीडी शर्मा ने अक्षय कांति बम को क्यों बताया खोटा सिक्का मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। इंदौर में वीडी ने अक्षय कांति बम का नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपका सिक्का खोटा निकला तो लोग नोटा पर क्यों वोट डालें? कांग्रेस धरातल की ओर जा रही है। जीतू पटवारी कांग्रेस को समापन की ओर बढ़ा रहे हैं। वीडी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और देश की जनता अब कांग्रेस को वोट नहीं देने वाली जो पार्टी खजुराहो और इंदौर सहित देश की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तक खड़ा नहीं कर पाई वो नोटा का बटन दबाने की बात कह रहे हैं। एम्स भोपाल के पास जल्द होगा खुदका रेडियो स्टेशन एम्स भोपाल जल्द ही अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करेगा। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने के लिए विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी बहुत आवश्यक है। इस रेडियो स्टेशन के शुरू होने से एम्स भोपाल और उसके आसपास के 25 किलोमीटर तक के दायरे में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अन्य सूचनाएं आसानी से मिल सकेंगी।