Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-May-2024

सीएम की कुर्सी खतरे में... हरियाणा में बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार खतरे में आ गई है. तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद विधानसभा में बीजेपी का नंबर गेम बिगड़ गया है. अब बीजेपी के सामने सरकार बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. राज्य विधानसभा में अल्पमत में आई नायब सैनी सरकार कैसे इस खतरे से निपटेगी ये बड़ा सवाल है. जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नायब सैनी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस को खुला ऑफर दिया है मैं तो चाहता हूं कि राहुल गांधी ही...- केएल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि वो अभी भी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही यहां से चुनाव लड़ें. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा अमेठी सीट आज भी गांधी परिवार की धरोहर है. और मैं आज भी ये चाहता हूं राहुल और प्रियंका गांधी ही यहां से चुनाव लड़े. अमेठी के लिए मैं जैसे पहले था वैसे ही आज हूं. बस भूमिका बदल गई है किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं. 300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया एक्सप्रेस की 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं. मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक की 78 उड़ानों को रद्द किया गया है. लगभग 300 सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने आखिरी वक्त पर बीमार होने की सूचना देने के बाद अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन वर्तमान में क्रू तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है जो टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में नौकरी की नई शर्तों का विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. एक रैली में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उनके समर्थन में एक पाकिस्तानी नेता की टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने जोरदार तालियों के बीच कहा अब तक मैं कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ती थी लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. अहमदनगर का नाम बदलकर होगा अहिल्यानगर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यहां पश्चिमी महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा राज्य सरकार ने 18वीं सदी की महान मराठा रानी के सम्मान में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का फैसला पहले ही कर लिया है. कांग्रेस-BRS भ्रष्टाचार के गोंद से चिपके - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना पहुंचे। उन्होंने करीमनगर के श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद जनसभा को सम्बोधित भी किया । उन्होंने कहा- तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र गोंद भ्रष्टाचार है। तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है। UP में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया - ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया थर्ड फेज के दौरान यूपी में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया। उन्होंने मंगलवार को पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। ममता ने कहा आदर्श आचार संहिता को मोदी आचार संहिता में बदल दिया गया है। वे केवल भाजपा का पक्ष ले रहे हैं। एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन लेगी वापस ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है। एस्ट्राजेनेका का दावा है वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है। वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा फिसला शेयर बाजार में आज 8 मई को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 73100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है ये 22200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट और 8 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। IPL 2024 : दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचाने का इंतजार भी बढ़ा दिया है। DC के 12 अंक हो गए हैं और टीम 5वें नंबर पर आ गई है। RR 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।