Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-May-2024

MP Evening Bulletin - भोपाल में भीषण आग से दहला शहर | EMS TV 06-May-2024 #bigbreakingnews #madhyapradeshnews #bjpnews भोपाल में सोमवार को 2 जगह आग लगने की घटनाएं हुई है। पहली जगह यूनियन कार्बाइड कारखाना है। जहां एक प्लास्टिक के टैंक में करीब 3.30 बजे आग लग गई। नगर निगम को कारखाना परिसर में आग लगने की सूचना छोला रोड निवासी राहगीर देवेंद्र कांसोटे ने दी थी। दूसरी घटना नूर महल गली की है। यहां सोमवार दोपहर कबाड़ में लगी आग की लपटों से बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया। फतेहगढ़ फायर स्टेशन के फायर कर्मी शाहनवाज अहमद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। कल वोट डाला तो जीत सकते हैं डायमंड रिंग भोपाल लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव में पहली बार वोट डालने पर मतदाता गिफ्ट भी जीत सकते हैं। पूरे दिन बूथ पर ही 3 ड्रा होंगे। वोटिंग के बाद बंपर ड्रा भी होगा जिसमें डायमंड रिंग जैसे कई गिफ्ट वोटर्स को मिल सकते हैं। वोटिंग कराने के लिए सोमवार को मतदान दल कुल 2034 पोलिंग बूथ की ओर रवाना हो चुके हैं। इनके साथ हर बूथ पर एक टीम ऐसी भी रहेगी जो सुबह 10 बजे दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे ड्रा भी खोलेगी। कांग्रेस में कुछ बचा नहीं - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा के कांग्रेस छोड़ने और छिंदवाड़ा में मतदान के बाद से ही कमलनाथ नकुल नाथ के नजर ना आने को लेकर सवाल उठाए। वीडी शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को कमलनाथ के खिलाफ सर्च वारंट जारी करना चाहिए। वीडी शर्मा ने अभी कांग्रेस के दो-तीन उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा है अगले चरणों में हो सकता है कि कुछ और उम्मीदवार मैदान छोड़ दें। पीएम मोदी ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ की है। उत्तर प्रदेश के इटावा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव मप्र को दौड़ा रहे हैं। यह है भाजपा की नीति यह है भाजपा की रीति यह है भाजपा का जीता जागता उदाहरण। सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के बदायूं लोकसभा क्षेत्र में कहा- मैं जिस जगह से आता हूं उस विधानसभा क्षेत्र में 500 यादव भी नहीं है। उसके बावजूद भी आपके इस भाई को भाजपा मौका देती है। एमपी की 9 सीटों पर मतदान कल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 9 लोकसभा सीटों में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान है। चुनाव आयोग ने मतदाओं को गर्मी से बचाने के लिए छाछ लस्सी और दवा सहित अन्य जरूरी इंतज़ाम किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 9 सीटों के लिए 20 हजार 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी जगह दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए त्वरित मतदान की व्यवस्था की है। उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। बैठक व्यवस्था व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। #bigbreakingnews #madhyapradeshnews #bjpnews #emstvlive