Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-May-2024

#bigbreakingnews डिप्टी CM ने कांग्रेस पार्षद को सरेआम जड़ा थप्पड़ VIDEO वायरल | EMS TV 06-May-24 कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार विवाद में फंस गए हैं. उन्होंने सरेआम एक कांग्रेस पार्षद को तमाचा मार दिया जिसका वीडियो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि डीके शिवकुमार उनके बगल में नारे लगा रहे एक शख्स को थप्पड़ मारते हैं जिसके बाद डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस उस शख्स को पीछे धकेल देती है। बीजेपी की पोस्ट में लिखा गया है ये मामला कर्नाटक के हावेरी में धारवाड़ के सावानूर कस्बे का है। यहां डीके शिवकुमार कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान लोग डीके के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। ईडी को मिला नोटों का पहाड़ नौकर के यहाँ ईडी की छापेमारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पीएमएलए के तहत ईडी ने करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड्स की है। सूत्रों के अनुसार ईडी की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है। साथ ही कई राजनेताओं के ठिकानों पर पर ईडी ने रेड की है। झारखंड सरकार के मंत्री आलम गिर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है। जब्त नकदी की गिनती जारी है। उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर 5 की मौत उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है। मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है। जंगलों में लगी आग के कारण आदि कैलाश हेलीकॉप्टर दर्शन सेवा दूसरे दिन भी निलंबित कर दी गई है।आग से निकले धुएं की वजह से पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर उड़ानों का आगमन रोक दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिया है सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह तक हर दिन आग की निगरानी करने को कहा जाए। तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। 5 मई की शाम के बाद से चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें कि 7 मई की सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस दौरान कुल 94 सीटों के लिए मतदान किाय जाएगा। ऐसे में कुछ लोकसभा सीटों ऐसी हैं जिन्हें हॉट सीट माना गया है. जिनमे गृह मंत्री अमित शाह शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह सुप्रिया सुले डिंपल यादव प्रह्लाद जोशी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में एक साल में 7 हमले जम्मू कश्मीर के पुंछ में 4 मई एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 1 अफसर शहीद हुए थे। हमले को जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में डर फैलाने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा- राजौरी-पुंछ जिलों में आतंकियों की सक्रियता चिंता बढ़ाने वाली बात है। बीते एक साल में इन्हीं दो जिलों के 120 किमी के दायरे में 7 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से 3 हमले जवानों के काफिले पर हुए हैं। इन हमलों में सुरक्षा चूक की बात से इनकार नहीं कर सकते हैं। सेना के मूवमेंट की ड्रोन से निगरानी होनी चाहिए। राहुल गाँधी ने सफेद टी-शर्ट पहनने का बताया कारण कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्प्लिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता। मुझे सिंपल कपड़े पहनना पसंद हैं। राहुल ने ये बातें कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। कांग्रेस ने इसका 2 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें राहुल ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़े हल्के-फुल्के सवालों के जवाब दिए। राहुल गांधी पर कार्रवाई हो वाइस चांसलरों का खुला खत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुलपतियों की चयन प्रक्रिया पर टिप्पणियों को लेकर विभिन्न यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों और प्रोफेसर ने खुला लेटर 6 मई को लिखा है. इसमें कहा गया राहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए झूठ का सहारा लिया है. पत्र में कहा गया जिस प्रक्रिया से कुलपतियों का चयन किया जाता है वह योग्यता विद्वतापूर्ण और विशिष्टता के मूल्यों पर आधारित प्रक्रिया की विशेषता है. चयन पूरी तरह से शैक्षणिक और प्रशासनिक कौशल पर आधारित है और विश्वविद्यालयों को आगे ले जाने की दृष्टि से किया गया है. PoK को फिर भारत का हिस्सा बनाएंगे- विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओडिशा दौरे में PoK को भारत का हिस्सा बताया है। लोग PoK को भूला चुके थे। लेकिन लोग अब इसे फिर से देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं। जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान की आजादी के शुरुआती सालों में इन क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण यहां (PoK) में हालात खराब हो गए। भविष्य में क्या होगा? यह बताना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं एक बताना चाहता हूं कि देश की जनता PoK को नहीं भूली है। #INDIA #HINDINEWS #bjp #INC #congress #pednews #UP #gujrat #jamukashmir #rajsabha #emstv #INDIA #HINDINEWS