Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Apr-2024

यूपीएससी में चयनित पायल का शाला परिवार ने किया सम्मान तीन बार संघर्ष के बाद चौथे प्रयास में पाई सफलता 8 महीनो में नही बन पा रहा लामता बैहर रोड का क्षतिग्रस्त पुल बोरियों और मटकों में भरा 1530 किलों महुआ लाहन और 30 लीटर हाथ भट्टी शराब की जब्त उदित इंफ्रा कंट्रशन कंपनी द्वारा कछुआ गति से कराया जा रहा पुल निर्माण कार्य तिरोड़ी माइन्स में कार्य करने वाले मजदूर की पुत्री पायल ग्वालवंशी ने यूपीएससी की परीक्षा में चयनित होकर अपने पिता और परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पायल ने तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में ९१३ वीं रैंक प्राप्त कर चयनित हुई। चयनित अ यर्थी पायल का शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल परिवार द्वारा स मान समारोह आयोजित कर स मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय स्कूल प्राचार्य राजलक्ष्मी नायडू सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान चयनित अ यर्थी पायल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के सफलता के टिप्स बताये। बालाघाट मंदिर का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं। शनिवार को आबकारी वृत कटंगी में जिला स्तरीय उडऩदस्ता द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में ग्राम गट्टापायली नांदगाव बुदबुदा व झम्मबलटोला के जंगल में नाले के किनारे अलग.अलग स्थानों से बोरियो एवं डिब्बो में भरा हुआ लगभग १५३० किलो लाहन और प्लास्टिक के डिब्बों में भरी हुई 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 341 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य १५७५०० रूपये बताया गया। विगत अगस्त माह में अतिवृष्टि वर्षा होने से लामता से बैहर मार्ग का सलंगटोला जलाशय के पानी से नव निर्मित पुल धराशाही हो गया था जिसका निर्माण कार्य उदित इंफ्रा कंट्रक्शन कंपनी रीवा द्वारा गत महीनो से कराया जा रहा है परंतु लगभग ४ महीने में मात्र कंपनी के द्वारा खुदाई कर मात्र बेस का कार्य कराया गया है इस निर्माण कार्य में मात्र ३ से ४ मजदूर काम कर रहे है जिस कारण पुल निर्माण कार्य में गति दिखाई नही दे रही है ग्रामीणों का कहना है की उदित इंफ्रा कंट्रक्शन कंपनी द्वारा अगर आगामी बरसात होने से पहले पुल का निर्माण नही होता हैं तो लामता से परसवाड़ा बैहर का आवागमन पूरी तरह बंद हो जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं का स्कूलों से नाता एवम स्वास्थ्य सेवा भी अवरुद्ध हो जायेगा आवागमन बंद होने से पूरा व्यापार भी बंद हो जायेगा कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तिमाही में स्वीकृत किये गए विकास कार्यो की समीक्षा की। पूर्व में ऐसे क्षेत्रों में बैरकए वॉच टॉवर के अलावा सडक़े बिजली तालाब और बाउंड्रीवाल स्वीकृत किये गए थे। पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बैहर में ६ करोड़ ३३ लाख रुपये की लागत से १०.४० किमी लंबी स्वीकृत ४ सडक़े पूर्ण हो चुकी है। साथ ही बाउंड्रीवाल और वॉच टॉवर के कार्य पूर्ण किये गए है। इसी तरह लांजी में ३ करोड़ २३ लाख रुपये की ३१५५ मी की ७ सडक़ें भी पूरी कर ली गई है। यहां १० वॉच टॉवर पूरे किए गए है। पीआईयू के कार्यो के सम्बंध में एसपी श्री समीर सौरभ ने कार्य की प्रगति स्लो होने पर नक्सल एएसपी श्री यादव को एक दिन में प्रोजेक्ट की वस्तुस्थिति के सम्बंध में रिपोर्ट बनाने के लिए निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस मामले में कमिश्नर को पत्र से अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा बिजली के सम्बंध में बम्हनी दादर सितापाला टेमनी और देवरबेली में स्थापित किये गए सोलर पैनल के समुचित रूप से कार्य नही करने के मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा