Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Apr-2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एसएसआई उत्तम रमोला को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवाजी नगर में नारायण स्वरूप ब्रह्मचारी की गौशाला है। उनकी एक गाय को धर्मवीर प्रजापति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर ईटों से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरी गाय के पैर तार से बांधकर उसके थन चाकू से काट दिए। यही नहीं गाय के गुप्तांग पर भी चाकू से वार किया। सनातन धर्म में गाय माता है और गाय माता के साथ इस प्रकार की क्रूरता भारतीय जनता युवा मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। + एसीएमओ के अचानक दौरे से मंगलौर कस्बा हॉस्पिटल स्वामियों में हड़कंप मच गया l मंगलौर कस्बे में हरिद्वार एसीएमओ के अचानक हुए दौरे से मंगलौर कस्बा स्थित अस्पताल ओर पैथोलॉजी लैब स्वामियों में हड़कंप मच गया आनन फानन में ज्यादातर हॉस्पिटल स्वामी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए लगातार मिल रही शिकायतो पर एसीएमओ अनिल वर्मा की अचानक हुई छापामार कार्यवाही से मंगलौर कस्बा स्थित हॉस्पिटल स्वामियों में हड़कंप मच गया। और ज्यादातर हॉस्पिटल स्वामी आनन फानन में अपना हॉस्पिटल छोड़कर फरार मिले चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रा पर जाने वाली बसों की लॉटरी डाली। जिसमें यात्रा पर पहली बस यातायात कंपनी की जाएगी। इसी क्रम में 2200 बसों का अपना नंबर आज यात्रा मार्ग पर जाने के लिए निर्धारित हो गया है। यात्रा शुरू होने के प्रथम दिन 150 से अधिक बसों की यात्रा मार्ग पर जाने की उम्मीद है। लालकुआँ के आबादी वाले क्षेत्र में स्थित क्रशाय स्लीपर फैक्ट्री में देर रात एक बार फिर से विशालकाय भालू के पहुंचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है बीती मंगलवार को आइटीबीपी और स्लीपर फैक्ट्री के बीच से वन विभाग द्वारा भालू को रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया गया था जिसके बाद भालू आज फिर देर रात पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया और स्लीपर को पकाने के लिये बनाये गये तालाब में पानी पीया वहीं जब रात्रि में स्लीपर फैक्ट्री में चहल कदमी करते हुए विशालकाय भालू को फैक्ट्री के कर्मचारियों ने देखा तो फैक्ट्री परिसर में एक बार फिर से हड़कंप मच गया और घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार द्वारा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तर मध्य प्रदेश का परीक्षा फल 2024 घोषित किया गया जिसमें पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में पंजीकृत छात्र 754 में से 752 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से कल छात्राओं ने परीक्षा पास की जिसका कुल प्रतिशत 89.2 रहा वहीं पूर्व मध्यमान द्वितीय की परीक्षा 2022 की परीक्षा फल में 2030 की तुलना में 0.36 की कमी रही पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के राहुल व्यास 440 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीनगर के सक्षम प्रसाद 435 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और दुर्गा दत्त कपिलाष्टमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी 425 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड में भले ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया हो लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है जिस तरह से राज्य बनने के बाद लगातार भाजपा और कांग्रेस के बीचही रहा है इस बार भी उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई देखने को मिली है कम वोटिंग परसेंटेज के कांग्रेस की 2009 में पांचो लोकसभा सिम जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है