Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-May-2024

1. मातृभूमि के लिए शहीद छिंदवाड़ा का जवान जम्मू कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद हो गए विक्की पहाड़े नोनिया करबल के रहने वाले थे शाहिद विक्की 5 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने 7 जून को छिंदवाड़ा आने वाले थे। वही एक महीने की छुट्टी के बाद 18 अप्रैल को ही वे छिंदवाड़ा से ड्यूटी पर लौटे थे। 35 साल के विक्की पहाड़े ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी। शाहिद की पार्थिव देह को उधमपुर जम्मू कश्मीर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जहां से विशेष वायुयान से पार्थिव देह को नागपुर लाया जा रहा है जो नागपुर से सोमवार सुबह विशेष वाहन से छिंदवाड़ा लाई जाएगी इसके बाद गृह ग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 2. भगवान भरोसे चल रहा जिला अस्पताल जिला अस्पताल में बीते दिनों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए प्रबंधन को निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश के बावजूद भी अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही है। हालात यह है कि बीजली गुल हो जाने पर भी अस्पताल प्रबंधन के पास कोई विकल्प नहीहै ऐसा इसलिए क्योंकि जो विकल्प है वह कारगर नही है रविवार की दोपहर कारीब 12 बजे बिजली गुल होने के बाद जब करमी जनरेटर चालू करने पहुंचा तो जनरेटर भी चालू नहीं हो पाया इसके बाद 1 घंटे तक भीषण गर्मी में मरीज हलाकान होते नजर आए। अस्पताल जैसी जगहों पर भी इमरजेंसी बिजली सेवा पूरी तरह ठप नजर आती है आलम यह था कि मोबाइल की रोशनी में डॉक्टरों को मरीज का इलाज करना पड़ा वही लिफ्ट में 15 मिनट तक लोग फंसे रहे जिसमे मासूम भी शामिल था। 3. गैस लीक होने से दो बहनें झुलसी रसोई गैस लीकेज होने से खाना बना रही दो सगी बहनें बुरी तरह झुलस गई। उपचार के लिए दोनों को चौरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घटना चांद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली अरूणा श्रीवास्तव और उनकी बहन क्रांति श्रीवास्तव दोनों खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक रसाई गैस लीकेज हो गई और आग भडक़ गई। चपेट में आने से दोनों बहनें झुलस गईं। 4. पांढुर्ना में बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग पांढुरना के गुरु नानक वार्ड में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला संगीता पति रामजीदास बत्रा घर के पास जब रास्ते पर टहल रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला से सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया महिला द्वारा इसका विरोध किया जिस कारण आरोपी आधी चैन चुरा कर ले जाने में सफल हुए घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों को तलाश रही है। वहीं घटना के बाद रहवासियों में दहशत का माहौल है। 5. बैंक के सामने खड़ी गाड़ी से चोरो ने उड़ाए 60 हजार पांढुरना में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं जो गाड़ी की टिक्की में रखें पैसों को भी गायब कर दे रहे हैं 2 महीने पहले हुई घटना की बात एक बार फिर से नगर के एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ी मोपेड की डीक्की से चोरो ने 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति विद्युत मंडल के लाइनमैन चेलाराम डीगरसे द्वारा शनिवार की दोपहर 2 बजे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पांढुर्णा से 1 लाख रुपए की निकाले गए एवं नजदीक के एचडीएफसी बैंक में 40 हजार रुपए जमा करने बैंक शाखा पहुंचे जबकि डिक्की में 60000 रुपए रखे थे वापस आने पर उन्हें डीक्की का लॉक खुला मिला एवं देखने पर 60000 रुपए गायब थे। 6. कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन मेडीकोलीगल विषय पर पुलिस कप्तान मनीष खत्री की पहल पर रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई। कार्यशाला में भोपाल से आए डॉ डीएस बडक़ुर ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व चौकी प्रभारीगणो को मेडीकोलीगल केस संबंधी विषयो जैसे अपराध की प्रकृति चोट वाहन दुर्घटनाओं हत्या आत्महत्या के घटनास्थल कार्यवाही यौन उत्पीडऩ आदि में चोटो के प्रकार एवं मृत्यु के कारण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे। 7. पेट्रोल पंप पर टैंकर की चपेट में आया युवक मौत पांढुरना नगर के शाह चंदूलाल धणजी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का टैंकर खाली होने के बाद उससे बचा हुआ पेट्रोल निकालने के लिए ड्राइवर टैंकर को पेट्रोल पंप के गोल घूमां कर टैंकर में मौजूद पेट्रोल निकलने का प्रयास कर रहा था तभी पेट्रोल भराने आए निलेश उर्फ नीलू बुवाडे टैंकर की चपेट में आ गया टैंकर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया परंतु प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई 8. श्री राम यज्ञ में पहूंचे जगतगुरु शंकराचार्य शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जैतपुर कला में एक सप्ताह से 108 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ चल रहा है। यज्ञ स्थल पर कथा सुनने बड़ी संख्या में जैतपुर कला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच रहे हैं साथ ही अपने क्षेत्र के साथ जिले भर में शांति तथा सुख-चैन की मन्नतें भी मांग रहे हैं और माथा टेक रहे है। रविवार को द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज यज्ञ स्थल पर शाम करीब 5 बजे पहुचे औऱ पूजा अर्चना की इसके बाद जगतगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज जैतपुर कला प्रवचन मंच से परमात्मा से मिलने के अनेक रास्ते बताये साथ ही कथा के दौरान उन्होंने लाखो श्रद्धा लुओं को भगवान श्रीराम की लीला पर कथा सुनाई। यज्ञ में धूप से बचने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा बीमारों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिविर भी लगाया गया है। शिविर में श्रद्धालुओं स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच भी कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यज्ञ स्थल के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 9. पेंशनर्स की हुई मासिक समीक्षा बैठक पेंशनर से भवन में पेंशनरों के द्वारा प्रतिमाह मासिक समीक्षा बैठक की जाती है इसी क्रम में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पेंशनरों ने समीक्षा की इस अवसर पर पांढुर्णा जिला एवं छिंदवाड़ा जिला के पेंशनरों में बैठक में भाग लिया इस अवसर पर अध्यक्ष एस डी ए तिवारी ने पेंशनरों की समस्या सुनी एवं आगामी समय में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। 10. यातायात पुलिस ने 86 वाहनों से वसूला 32 हजार जुर्माना शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे अभियान के आठवें दिन रविवार को यातायात पुलिस ने 86 दो पहिया और चौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 32 हजार 200 रूपए का समन शुल्क वसूला। 11. कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर में रहने वाले युवक ने अपने ही शरीर पर प्लेट से तकरीबन एक दर्जन से अधिके बार वार कर लिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय हेमंत उईके पातालेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है आज दोपहर को उसने अपने ही घर में ब्लेड से खुद पर हमला कर लिया जब उसे आसपास के लोगों ने देखा तो उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल से जब बात की गई उसने कहा कि मुझे मेरा परिवार चाहिए परिवार नहीं मिला तो अपने आप को खत्म कर लूंगा।