Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Apr-2024

बोर्ड परीक्षा: प्रदेश की टॉप 10 सूची में छिंदवाड़ा के पांच विद्यार्थियों के नाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें कक्षा बारहवीं की परीक्षा में जिले के 5 विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नाम हासिल करके जिले का गौरव बढ़ाया है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि पांच में से 4 विद्यार्थी जिले के सरकारी स्कूलों के हैं। इसमें भी तीन विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के परीक्षार्थी हैं जिन्होंने टॉप-10 सूची में नाम हासिल किया है। कांग्रेस पार्षद दल ने दिया ज्ञापन बीते दिनों बुधवारी बाजार में बिजली गुल होने के कारण दो व्यापारी जनरेटर चालू करते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें उनकी मौत हो गई. इसे लेकर आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा बिजली विभाग पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. कृषि विभाग की बैठक कलेक्टट कार्यालय के मिनी संवाद सभा कक्ष में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. और आवश्यक दिशा निर्देश दिए पंचमुखी हनुमान मंदिर में भंडारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया. अन्नदूत की गाड़ी से परासिया में पहुंचा घटिया चावल जिले में गरीबों को मिलने वाला पीडीएस राशन लगातार सवालों के घेरे में आ रहा है। जहां पिछले दिनों घटिया क्वालिटी का गेंहू की सप्लाई का मामला सामने आया था वहीं अब ताजा मामला परासिया से निकल कर आया है जहां पर अन्नदूत की गाडिय़ों में खराब क्वालिटी का चावल मिला है। जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और टीम ने रामगढ़ी स्थित कई वेयर हाउसों से पीडीएस में सप्लाई होने वाले चावल के सेंपल इकट्ठा कर जांच शुरू की है