Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-May-2024

1. बाजारों को पॉलिथिन फ्री जोन बनाएगा निगम नगर पालिक निगम का अमला स्वच्छता अभियान 2024 अंतर्गत होने वाले सर्वेक्षण की तैयारियों में जुट गया है। इस क्रम में नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा शनिवार को निगम सभाकक्ष में स्वच्छता अभियान के संबंध में तैयारियों के लिए गठित दल की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर ने जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत शहर के सभी नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण से जोड़ने के लिए शहर से प्लास्टिक का विक्रय भंडारण एवं उपयोग को समाप्त करने की बात कहते हुए प्रथम चरण में जेल बगीचा सब्जी बाजार एवं इंदिरा तिराहे में स्थित फल- फूल बाजार में अमानक प्लास्टिक का उपयोग भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने एवं आगामी दिवसों में इन बाजारों को अमानक पॉलिथिन मुक्त बाजार घोषित करने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। 2. 153 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शनिवार को हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन और अन्य नियमों का पालन न करने पर चालकों के खिलाफ 153 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 64000 समन शुल्क राशि वसूल की गई। 3. निगम की लगातार तीसरे दिन कार्यवाही 18 दुकानें सील शहर की 50 दुकानों को भवन अनुज्ञा के विपरित उपयोग करने एवं भवन के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकानों का संचालन किया जा रहा था जिस पर निगम लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी क्रम में आज निगम ने लगातार तीसरे दिन भी कार्यवाही जारी रखते हुए एक ही दिन में परासिया रोड की 15 एवं राज टॉकीज क्षेत्र की 3 तलघर में दुकानों के संचालन पर 18 दुकानों को निगम अमले ने सील कर दिया। 4. शराबी युवक ने खुद पर चलाया चाकू कुंडीपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी प्राण मोती निवासी युवक ने शराब के नशे में खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय राहुल डेहरिया शराब पीने का आदि है जबकि उस पर चोरी के मामले भी दर्ज हैं। जिसके चलते उसे सजा भी सुनाई गई थी। परिजनों ने बताया कि राहुल ड्राइवरी का काम करता है और रोजाना ही सुबह से शराब के नशे में घर में विवाद करता रहता है। कल देर रात भी राहुल ने शराब के नशे में स्वयं पर चाकू से सर और गले में वार कर लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 5. ट्रक कार में भिड़त दो की मौत सात घायल चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में देर रात 10 बजे ट्रक और वेन की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो लोगों की मौत और 7 घायल है। जानकारी के अनुसार थाना चौरई अंतर्गत ग्राम सिहोरा नेशनल हाईवे पर एक टाटा ट्रक और मारुति ओमनी वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। मारुति वैन में सवार इमरान खान 32 वर्ष और शन्तु खान 25 वर्ष दोनों निवासी राज टॉकीज छिंदवाड़ा की मौके पर मृत्यु हो गई हैं। वही एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर है। ओमनी में सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए है। दोनों डेड बॉडी और घायलों को चौराई अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। 6. कलेक्टर ने चखा मिलेट आइसक्रीम का स्वाद कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ सीजन की तैयारियों के संबंध में कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय एवं मैदानी अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । इस दौरान संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के कमल जैन उप संचालक कृषि एवं आई.टी. की टेक्निकल टीम द्वारा वर्चुअली एम.पी.किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन का विस्तृत प्रशिक्षण सभी स्टाफ को दिया गया तथा उनके प्रश्नों का समाधान भी किया गया। बैठक के बाद कृषि अभियान्त्रिकी द्वारा मिलेट्स की आइसक्रीम सॉफ़्टी मशीन का नवाचार और ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया जिसे कलेक्टर सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा देखा गया। साथ ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मिलेट की आइस्क्रीम का स्वाद भी चखा और सराहना की। 7. दूरी सूचक बोर्ड बने चालकों के लिए मुसीबत शहर के मुख्य मार्गो में करोड़ों की लागत से सड़क के किनारे पर लगाए गए दिशा एवं दूरी सूचक बोर्ड अधिकारियों की अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन पर लगे संकेत सूचक भी गुम नज़र आ रहे हैं जो बोर्ड लोगों की परेशानी दूर करते हैं वही बोर्ड अब लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। सौन्दर्यकरण के लिए खर्च करोड़ों रुपए मिट्टी में मिलते नज़र आ रहे है इसका साफ नमूना इमलीखेड़ा चौक से पहले देखा जा सकता है जहां आने जाने वाले यात्रियों की जान पर लटके यह धारदार बोर्ड बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। रोड नियमों के तहत जिस एजेंसी के माध्यम से सड़क का निर्माण होता है मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी उसी की होती है लेकिन एजेंसी द्वारा अब तक सुधार के तरफ कदम नहीं बढ़ाए गए हैं। जिसके कारण दूर दराज से आने जाने वाले लोग आधे अधूरे साइन बोर्ड से सही जानकारी नहीं मिलने से भटक जाते हैं। 8. एमपी टॉस छात्रवृत्ति की हुई समीक्षा बैठक एमएलबी स्कूल में आज जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल की अध्यक्षता में जिले की शासकीय शिक्षण संस्थाओं की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें 60% से कम आने वाले रिजल्ट को लेकर प्राचार्य की बैठक ली गई एमपी ट्रांस पोर्टल में छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल क्रिएट अप्लाइड अप्रूव्ड क्षेत्र कार्य में प्राचार्य द्वारा कार्य पूर्ण न होने पर समस्याएं बताई गई।