Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Apr-2024

प्रदेश में बालाघाट जिले के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने पाया स्थान शिव तांडव की झांकी रही आकर्षण का केंद्र दर्ज हो एफआईआर नही तो 27 से होगा आंदोलन माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा सत्र २०२३-२४ के कक्षा १० वीं व १२ वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा परिणाम २४ अप्रैल की शाम ४ बजे घोषित किया गया। जिसमें प्रदेश में कक्षा १० वीं में ४ विद्यार्थियों व १२ वीं में भी ४ विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा है। कक्षा १२ वीं में १७.३५ प्रतिशत व कक्षा १० वीं में ३.६९ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल परीक्षा परिणाम जिले का कक्षा १२ वीं में ६९.७० प्रतिशत व कक्षा १० वीं में ७१.०४ प्रतिशत रहा है। वारासिवनी (जबलपुर एक्सप्रेस)। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही हनुमान मंदिर में भक्तो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर जय जय श्रीराम के जयघोष लगते रहे। पिछले दो दिनों से क्षेत्र मे हो रही बारिश के बाद भी कार्यक्रम में उत्साह व साज सज्जा की कोई कमी नही रही और भक्तो द्वारा मंदिरो में विशेष पूजन भी अनवतर चलता रहा। दूसरी ओर करने वाले राम कराने वाले राम की तर्ज पर भक्त चंदू बंसतवानी की ओर सभी की निगाहे लगी हुयी थी। वारसिवनी - नाका टोला रमरमा महादेव मंदिर में हुई घटना को लेकर समिति सदस्यों ने आज विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के संबंध में बैठक बुलाई थी सनातन धर्म का झंडा तोड़ने बैनर जलाने और मंदिर परिसर की संपत्ति की तोड़ फोड़ को लेकर ग्रामीण सहित पदाधिकारी आक्रोशित नजर आए सस्पेंड किए गए डिप्टी पर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्यवाही में विलंब और लापरवाही के भी आरोप लगाए जिस पर वहा मौजूद थाना प्रभारी टांडीया द्वारा ग्रामीणों को सहजता से समझते हुए बताया की घटना दिनांक को ही हमने अपनी ओर से वरिष्ठ अधिकारी को घटना की विस्तार से जानकारी दे दी थी वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन के पश्चात हमने लिखित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को प्रेषित किया हुआ है बालाघाट- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कृषि समूह की सूची में तृतीय स्थान पर आए उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के मयंक पटले उक्त संबंध में विद्यालय के प्राचार्य आलोक चौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के कृषि संकाय के छात्र मयंक पटले पिता रणदीप पटले ने मध्यप्रदेश की कृषि संकाय की टॉप टेन सूची में तृतीय स्थान एवं जिले की सूची में प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाकर उत्कृष्ट विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया वही उत्कृष्ट विद्यालय बैहर ने कक्षा बारहवीं में 98 प्रतिशत एवं दसवीं में 94 प्रतिशत परीक्षा परिणाम बनाकर अपने नाम अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की इस सफलता के लिए प्राचार्य श्री चौरे ने संस्था के समस्त शिक्षकों एवं उतीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित की। बालाघाट । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान लोकसभा निर्वाचन २०२४ में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओं और नोडल अधिकारियों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि फरवरी माह में आयोग के निर्देशानुसार हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में महती भूमिका निभाने वाले बीएलओ का सम्मान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा भी किया गया। ऐसे बीएलओ के लिए भोपाल से प्रमाण पत्र प्राप्त हुए जो जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके प्रतिनिधि के तौर पर प्रदान किये। हर विधान सभा के ३-३ बीएलओ को प्रमाण पत्र प्रदाय किये गए। जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा ने निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले १३ नोडल अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित किया।