Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-May-2024

एस्टोटर्फ का कार्य कच्छप गति से निर्धारित समयावधि में नहीं हो पाएंगा तैयार पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थापन दिवस पर हवन-पूजन कर बांटा भंडारा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिजली कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं से की जा रही लूट । बालाघाट जिलेवासियों का बरसो पुराना सपना एस्ट्रोटर्फ का काम पूरा होने में ठेकेदार और प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते देरी हो रही है। जिला हॉकी संघ और नेहरू स्र्पोटिंग क्लब द्वारा अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का वर्ष 2024 गोल्डन जुबली वर्ष होने से आयोजन भव्य रूप से टर्फ मैदान में कराने की तैयारी थी। लेकिन वर्तमान में टर्फ मैदान के चल रहे निर्माण कार्य की गति को देखते हुये ऐसा लगता है कि गोल्डन जुबली वर्ष में ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट टर्फ में होने की उ मीद नहीं है। अभी टर्फ बिछाने के लिये मैदान का बेस तैयार नहीं हुआ है और पानी निकासी के लिये पाइप लाईन भी नहीं डाली गई है। भवन का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है। टर्फ मैदान तैयार होने में हो रही काफी देरी के चलते जिले के खेल प्रेमी दर्शकों व हॉकी खिलाडिय़ों में प्रशासन व संबंधित ठेकेदार के प्रति काफी नाराजगी बनी हुई है। शहर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 18 वां स्थापना दिवस 4 मई को हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 6.30 बजे हनुमान जी का अभिषेक कर महाआरती की गई। इसके बाद सुबह 9 बजे से संगीतमयी 108 हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और शाम ४.३० बजे हवन-पूजन व आरती किया गया। रात ७.३० बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा व महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। स्थापना दिवस को लेकर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति द्वारा मंदिर की आर्कषक सजावट की गई थी। लामता :- विगत दिनों से लामता क्षेत्र में देखा जा रहा है की बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से मीटर के नाम पर मोटी राशि वसूल की जा रही है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत लामता में आया है ग्राम पंचायत लामता को शीतल पेयजल हेतु बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो जे ई द्वारा बिजली विभाग के समस्त नियमो की जानकारी देते हुए बिजली कनेक्शन नही किया गया वही दूसरी ओर उपभोक्ताओं को बिना नियम धर्म के बिना डिमांड काटे आनन फानन में 12 घंटे के अंदर कनेक्शन कर मीटर लगा दिया गया क्योंकि उपभोक्ता मीटर लगाने का मुंह मांगी राशि दी जाती है इसलिए मीटर लगा दिया गया । बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मीटर कनेक्शन के नाम पर 6000 से 7000 रूपये उपभोक्ता से लिए जाते है इसी प्रकार खेतो में टी सी कनेक्शन करने के लिए भी मुंह मांगी राशि लेकर बिजली सप्लाई दी जाती है जबकि मीटर लगाने का वास्तविक रेट 3600 सौ रूपये से 3800 रूपये है जिसकी शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लामता सरपंच द्वारा दूरभाष में किया गया है अब देखना है की विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच कर दोषियों पर क्या कार्यवाही की जाती है । आगामी 5 मई रविवार को सेन समाज के आराध्य देव धर्मगुरु सेन जी महाराज की 724 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही हैं सेन समाज के जिलाध्यक्ष भास्कर भारद्वाज ने बताया कि 5 मई को सेन जी महाराज के जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है जयंती को लेकर सेन चौक बालाघाट में साज सज्जा कर सजाया गया विठ्ठल रूखमणी मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है। भास्कर भारद्वाज ने बताया कि आगामी 5 मई को सेन जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन पूजन होगा। वहीं आगामी 7 मई मंगलवार को सेन चौक में स्थित कार्यक्रम में समस्त सेन समाज के महानुभाव एवम सामाजिक बंधुओं से अपील करते हैं की सेन जन्मोत्सव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं