Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
24-Apr-2024

ख़ास निवेदन के साथ रॉबर्ट वाड्रा के लगे पोस्टर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. इन सब के बीच राजनीति के गलियारों में अमेठी लोकसभा सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अभी तक कांग्रेस ने अमेठी में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन अमेठी में सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर किसने लगवाए इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर अमेठी की जनता लिखा गया है.अमेठी में जो पोस्टर लगवाए गए हैं उनमें लिखा है कि अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार. महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को लेकर उमर अब्दुल्ला ने किया दावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी में उसकी सी टीम के रूप में शामिल हो गई है. उमर अब्दुल्ला का बयान भाजपा नेता मुश्ताक बुखारी द्वारा पहाड़ी समुदाय के सदस्यों से मौजूदा लोकसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती को वोट देने का आग्रह करने के बाद आया है. RBI ने इस बैंक पर की बड़ी कार्रवाई ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे जमा पैसा भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उल्हासनगर स्थित द कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर पैसा निकालने सहित कई प्रतिबंध लगाए.आरबीआई द्वारा बैंक पर ये प्रतिबंध उसकी खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं.इसके तहत पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम से अपनी जमा राशि में से पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे. सैम पित्रोदा ने किया भारत में विरासत टैक्स लगाने का समर्थन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने संपत्ति वितरण को लेकर एक विवादति बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फीसदी अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता ने एक्स पर लिखाकांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है। DRDO ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार नया मुकाम हासिल कर रहा है. ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ के स्‍वप्‍न को पूरा करने की कोशिशों में लगातार सफलताएं मिल रही हैं. DRDO ने देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है. रक्षा मंत्रालय ने DRDO की इस सफलता के बारे में जानकारी दी है. देश की सबसे हल्‍की बुलेट प्रूफ जैकेट पॉलिमर बैकिंग और मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट से बनी है. इस जैकेट को 6 स्नाइपर गोलियां भी भेद नहीं सकती है. राजौरी हत्याकांड के पीछे विदेशी आतंकवादी अबू हमजा जम्मू कश्मीर के राजौरी में सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रज्जाक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को दावा किया कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आंतकी का हाथ है। पुलिस ने दावा किया कि इसका कोड नाम अबू हमजा है और ये एक विदेशी आंतकी है। पुलिस ने इस पर लाखों रुपये का इनाम भी रखा है। मणिपुर में कुकी और मैतेई गुट के बीच फायरिंग मणिपुर के लुवांगसनोल सेकमाई में मंगलवार को कुकी और मैतेई गुट के बीच गोलीबारी हुई। 19 अप्रैल को पहले फेज के लोकसभा चुनाव के दौरान इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर हुई फायरिंग के बाद ये मणिपुर में फायरिंग की पहली घटना है। फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि गोलीबारी की वजह से आसपास के गांवों के लोग परेशान नजर आए है. घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. भारत सरकार ने देश छोड़ने को मजबूर किया- ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार आस्ट्रेलियाई पत्रकार अवनी डायस ने दावा किया उन्हें भारत में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कवरेज की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद उन्हें भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इस मामले को लेकर भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के दावों का खंडन किया है. सूत्रों का कहना है पत्रकार अवनी डायस का दावा सही नहीं है बल्कि भ्रामक है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. शेयर बाजार में तेज़ी के साथ हुई दिन की शुरुआत शेयर बाजार में आज 24 अप्रैल को लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक से ज्यादा की तेजी है। यह 22400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी और 2 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। लखनऊ की चेन्नई पर सीजन की दूसरी जीत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। अपने होम ग्राउंड इकाना में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।