Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Apr-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में मतदान होते ही प्रदेश की योजनाओं और ज्वलंत समस्याओं पर अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान के निर्देश दिए है । सूबे की समस्याओं के निदान को एक्शन मोड में लौटने की शुरुआत मुख्यमंत्री धामी ने वनाग्नि रोकथाम की बैठक लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा कि वनाग्नि की घटनाओं पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पेयजल व्यवस्था और मानसून से निपटने की तैयारी को लेकर भी बैठक बुलाने की बात की राष्ट्रपति देहरादून आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल की उच्चाधिकारियों ने आज ब्रीफिंग की इस दौरान कार्यक्रम स्थल व वी0वी0आई0पी0 रुट में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश 23 और 24 अप्रैल को राष्ट्रपति का प्रस्तावित दौरा है दौरे के मद्देनजर जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल को आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान महामहिम राष्ट्रपति भारत के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीतिक दलों के माथे पर लकीरें साफ दिखाई दे रही है खासकर सत्ता पक्ष मत प्रतिशत को खासा परेशान है। टिहरी गढ़वाल में 5367 पौड़ी गढ़वाल में 52.42 अल्मोड़ा में 48.82नैनीताल में 62.47 और हरिद्वार में 63.53 प्रतिशत मतदान हुआ है . पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा संसदीय सीट पर महिला मतदाताओं की भूमिका खांसी अहम दिखाई दे रही है इस सीट पर महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है इसी तरह हरिद्वार और नैनीताल सीट में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान देखने को मिला है हालांकि भाजपा इस बात का दावा कर रही है कि मतदान का 75% उनके पक्ष में है लेकिन यह बात भी किसी से छुपी भी नहीं है कि सत्ता रूढ़ दल भाजपा का आंतरिक सर्व उन्हें परेशान कर रहा है रुड़की में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे जहां राहुल राय की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी राहुल रॉय के साथ फोटो खिंचवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान लोगों के कहने पर राहुल राय ने मंच से अपनी फिल्म आशिकी के मशहूर गाने के बोल भी गुनगुनाए। राहुल रॉय ने सभी नगरवासियों का अभिवादन स्वीकार कर आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम आयोजन देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर राहुल राय रुड़की पहुंचे हैं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं पुन:विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्टस की प्रगति की समीक्षा की l इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे जिला प्रशासन कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सरकार की कटनी और करनी में काफी फर्क नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार द्वारा कई वादे किए गए थे। लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। उन्‍हाेने कहां की सरकार द्वारा अंकिता के माता-पिता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक अंकिता के माता पिता न्याय के लिए भटक रहे हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी द्वारा जहां मामले को विचाराधीन बताया तो वहीं एक्टर व एंकर राखी धनाई ने भी दोषियों को जल्द सजा दिलवाने की मांग की तो वहीं जनपद के अन्य क्षेत्रों से चांदनी समेत अन्य महिलाओं द्वारा भी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार द्वारा ठोस ठोस पैरवी कर दोषियों को सजा दिलवाए जाने की मांग उठ रही है।