ट्रेंडिंग
सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उल्दन में मतदाता जागरूकता अभीयान के तहत गीत रंगोली एवम रैली आदि के माध्यमो से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों को बताया गया कि गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका हैं साथ ही अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे प्रलोभन दबाव में आए बगैर निर्भीक होकर मतदान करें।