Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Apr-2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.बी.आर.सी पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहे। इसके अतिरिक्त विद्युत एवं पेयजल अपूर्ति से जुड़े संबंधित विभाग सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों सड़कों संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड या अन्य किसी भी बाधा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रखा जाए। जिला नैनीताल निर्वाचन अधिकारी ने हल्द्वानी में कल होने वाले नैनीताल उधम सिंह नगर के चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता चुनाव से 1 दिन पहले की उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और सभी पोलिंग टीमों को रवाना कर दिया जा चुका है जिसमें कल 57 पोलिंग पार्टियों रवाना हुई थी जो पहाड़ की थी और आज 953 पोलिंग पार्टियों भेजी जा रही हैं जो देश म 5:00 बजे तक अपने-अपने मतदान केदो पर पहुंच जाएंगे वह उन्होंने बताया कि 100 रिजल्ट पुलिंग पार्टियों को रखा गया है जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 584 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी में गुरुवार को विधानसभा बद्रीनाथ की 194 विधानसभा थराली की 185 और विधानसभा कर्णप्रयाग की 165 सहित कुल 544 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ पुलिस मैदान एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व बुधवार को रवाना की गई दूरस्थ क्षेत्र की 40 पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। 2009 में विपक्ष में रहते हुए उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार का चुनाव उसी अंदाज में लड़ हुई दिखाई दे रही है । इस बार उत्तराखंड के अंदर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है प्रियंका गांधी और सचिन पायलेट के अलावा कांग्रेस का कोई भी दिग्गज नेता उत्तराखंड में नही दिखा लेकिन कांग्रेस के पांचों लोक सभा सीटों पर लोकल मुद्दो के साथ स्थानीय नेता कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे है कांग्रेस प्रवक्ता मोहन काला ने कहा की माहौल कांग्रेस के पक्ष में है इस बार हम 2009 वाला इतिहास दौहराएंगे। लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 102 सीटों पर मतदान होना है मतदान से ठीक पहले आज कयामत की रात के तौर पर देखा जा रहा है उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही देखा जा रहा है ऐसे में लगातार लोक सभा की सभी सीटों पर कब्जा कायम रखने वाली भाजपा के लिए हैट्रिक लगाने का दबाव सीधे तौर पर देखा जा सकता है यही वजह भाजपा पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। चुनावी सभाओं को देखे तो अकेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही 70 से अधिक छोटी बड़ी चुनावी सभाएं की है जबकि भाजपा के ब्रांड एंबेसडर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो जनसभाएं की । सत्ता पर काबिज होने के बावजूद भी भाजपा के लिए लोकल लीडर्स से बड़ी चुनौती मिल रही है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा की उनके कार्यकर्ता सभी चीजों पर पैनी नजर बनाए हुए है । सामाजिक तत्व कोई गड़बड़ न कर पाए इसको लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है ।