Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Apr-2024

आस्थापूर्वक धूमधाम से मनाई रामनवमी पर्व बसों को अधिग्रहित करने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी आंधी-तूफान का कहर आधा दर्जन से अधिक मकानों की छत उड़ी चैत नवरात्रि की नवमी तिथि को हर वर्ष प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में बालाघाट शहर मु यालय सहित जिले भर में १७ अप्रैल को रामनवमी पर्व आस्थापूर्वक धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व विश्व हिन्दु परिषद के तत्वाधान में पुराने श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभुु श्रीराम की दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व विहिप पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो राममंदिर से डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ जय-जय श्रीराम के जयघोष करते हुये कालीपुतली चौक से मेन रोड़ होते हुये महावीर चौक से हनुमान चौक व शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर पीजी कॉलेज समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंच संपन्न हुई। शक्ति स्वरूपा जगत जननी मातारानी की पूजा उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि बुधवार को संपन्न हो गया। नवमी के दिन सुबह से ही माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की मातारानी के दर्शन व पूजा अर्चना करने आवा-जाही प्रारंभ हो गई। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा मातामंदिरों में हवन-पूजन कर महाप्रसादी व भंडारा का आयोजन किया गया। शाम के समय विधि विधान से जवारा व कलश की पूजा अर्चना कर कलश विसर्जन के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये मोतीतालाव व वैनगंगा नदी पहुंची। जहां जवारा व कलश का विसर्जन किया गया। नवमी के दिन माता सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। लोकसभा चुनाव को लेकर बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में १९ अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव कराने मतदान केन्द्रों में मतदान सामग्री व मतदान दलों को पहुंचाने के लिये १७ अप्रैल को प्रशासन द्वारा बसों का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिले से करीब पांच सैकड़ा से अधिक बसों को अधिग्रहित किया गया है। जिससे बुधवार को शहर मु यालय से रजेगांव लांजी बैहर लामता वारासिवनी कटंगी सिवनी सहित अन्य मार्गो पर चलने वाली बसों की सं या नहीं के बराबर रही। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य को जाने परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को दोपहर के बाद बस स्टैण्ड में सन्नाटा सा पसरा रहा और एक-दो बसें ही खड़ी दिखाई दे रही थी। मंगलवार को कटंगी क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान बारिश और चने आकार की ओलावृष्टि के बाद हर तरफ तबाही के जैसा मंजर नजर आया है. सबसे खराब स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में रही जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है.आंधी-तुफान से ग्राम चिकमारा के आमाटेकरा में पुसेन्द्र पटले के मकान की टीन की छत उड़ गई. करीब १ लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है. आमा टेकरा के ही पुरूषोत्तम देशमुख के मकान की भी टीन की छत उड़ी है. इन्हें भी ०१ तक के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है. धनराज परिहार के मकान के एक हिस्से को आंधी से नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत चौखंडी में आंधी-तूफान का जमकर कहर देखने को मिला बारिश से ग्रामीणों की गृहस्थी के सामान को काफी नुकसान हुआ है. आम लोकसभा निर्वाचन २०२४ के तहत आज गुरुवार सुबह ७ बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी पूरी तैयारी ली है। मतदान दलों में शामिल दलों के अधिकारियों के लिए सामग्री प्राप्त करने में कोई समस्या न हो इसके लिए हर विधानसभा का कलर कोडिंग की गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार के लिए यातायात प्रबंधन के सम्बंध में पार्किंग आवागमन और डायवर्सन के सम्बंध में निर्देश जारी किए है। सामग्री वितरण और कम्युनिकेशन तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा ने सीईओ व सीएमओ के साथ बुधवार को दोपहर में गूगल मीट के माध्यम से निर्देश जारी किए है। ग्राम भटेरा में बड़े हर्ष उल्‍लास सेे श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया झांकी एवं हवन पूजन महाप्रसाद जी का वितरण एवं रात्रि में जस मंडली का कार्यक्रम रखा गया गांव के सभी सम्माननीय लोग एवं माता बहने सरपंच उपसरपंच समाज अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं ग्राम के सभी सम्माननीय लोग उपस्थित रहे