Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Apr-2024

भोपाल एयरपोर्ट को मिली बड़ी धमकी FIR दर्ज़ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। ईमेल में भोपाल एयरपोर्ट के साथ देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी विमानों को बम से उड़ाने का जिक्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को दी है। अथॉरिटी की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है। अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। बिना इंजन दौड़ी ट्रेन 5 डिब्बे पटरी से उतरे खंडवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह 7.30 बजे मालगाड़ी बिना इंजन के ही 200 मीटर तक दौड़ गई। मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ओवर हैड इक्विपमेंट लाइन का पोल टेढ़ा हो गया। खंडवा रेलवे स्टेशन जंक्शन है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक को क्लियर होने में 8 से 10 घंटे लग सकते हैं। खंडवा से गुजरने वाली ट्रैन को आस - पास के स्टेशन पर रोक दिया गया है। इटारसी - मुम्बाई ट्रैक पर यातायात व्यवस्था रुकी हुई है। बहुत बड़ी गद्दारी उम्मीद नहीं थी - दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल हो गए। बम पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में कहा बहुत बड़ी गद्दारी की है। उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। दिग्विजय ने स्वीकार किया कि उनके बम के परिवार से संबंध हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कांग्रेस उम्मीदवार बम सहित तीन उम्मीदवारों ने 29 अप्रैल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपना नामांकन वापस ले लिया है। सपा-कांग्रेस के कैंडिडेट को लेकर क्या बोले सीएम मोहन यादव लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी अपने सुरूर पर है। बीते दिन में इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसी पर मोहन यादव ने कहा अगर सपा और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते। अब सपा को तय करना है कि उनका अगला उम्मीदवार कौन होगा। कांग्रेस समाजवादी पार्टी या कोई अन्य पार्टी राज्य में टिक नहीं पा रही है। भोपाल में ₹83 लाख की अवैध शराब जब्त लोकसभा चुनाव के चलते भोपाल में अब तक 1.71 करोड़ रुपए की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की जा चुकी है। इनमें 83 लाख रुपए की शराब और 70 लाख रुपए की नकदी शामिल हैं। वहीं 7.18 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और 9.59 लाख रुपए की बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल हैं। नॉमिनेशन की प्रोसेस शुरू होते ही शहर के 21 पाइंट और 5 जिलों की सीमाओ पर भी कड़ी चेकिंग शुरू हो गयी है. मई में राजस्थान जैसा होगा मध्य प्रदेश का हाल पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती तंत्र का असर कमजोर होने से राज्य में बारिश की गतिविधि कमजोर पड़ गई है। सोमवार को प्रदेश में सूरज खूब तपा। प्रदेश के 22 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चला गया। 6 जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। रीवा सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 42.4 डिग्री दर्ज हुआ है। राजधानी भोपाल में 40% के ऊपर तापमान दर्ज़ किया गया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका मध्यप्रदेश में कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लगने वाला है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि रामनिवास अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे। कांग्रेस विधायक विजयपुर में होने वाली सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे बेटे राघव कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे राघव मिश्रा भी अब शिवमहापुराण कथा का वाचन करने जा रहे हैं. राघव मिश्रा की पहली कथा अपने पिता के कुबेश्वर धाम पर होगी. पांच दिवसीय कथा का श्रीगणेश मंगलवार 30 अप्रैल से होने जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी अपने पुत्र राघव की यह पहली कथा का श्रवण करेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा आगामी छह मई से महाराष्ट्र के परतवाड़ा जिला अमरावती महाराष्ट्र में कथा करने के लिए रवाना होंगे. निर्दलीय प्रत्याशी पर नाम वापसी के लिए बनाया गया दबाव? अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. कांति बम के साथ आठ और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है. वहीं इनमें शामिल निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह झाला ने आरोप लगाया है नाम वापस लेने के लिए उनपर दबाव डाला गया. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. अंडमान के मरीज़ का भोपाल एम्स में सफल इलाज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एम्स में अब प्रदेश के अलावा देशभर से मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। यहां के इलाज पर लोग भरोसा कर रहे हैं। पिछले दिनों अंडमान से आए वरिष्ठ नागरिक की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। उन्हें बड़ी आंत में कैंसर था। डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज को स्वास्थ्य लाभ दिलाया।